राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

रविवार, मार्च 14, 2010

क्या ब्लाग जगत में भी मठाधीशों का राज है

हमें भी अब ऐसा लगने लगा है कि शायद ब्लाग जगत में मठाधीशों का राज है जो किसी नए ब्लागर को तेजी से आगे बढ़ता देखना पसंद नहीं करते हैं। यह बात हमने एक बार नहीं कई बार महसूस की है। हमने जब इसके पहले दो बार चिट्ठा जगत पर सवालिया निशाना लगाया तो हमें मित्रों ने कहा कि आप तो बस लिखते रहे, बाकी क्या हो रहा है उस पर ध्यान न दे। लेकिन क्या यह उस स्थिति में संभव है जब आपको इस बात का अहसास हो कि आपके साथ लगातार अन्याय हो रहा है। हमें तो नहीं लगता है कि अन्याय के खिलाफ बोलना गलत है। हमारा ऐसा मानना है कि अन्याय के खिलाफ न बोलना गलत है। हम लगातार आहत हो रहे हैं और कोई हमें यह नसीहत दे कि इससे कुछ नहीं होता है तो यह बात गलत है।

हमने बहुत सोचा कि इस मुद्दे पर न लिखा जाए, लेकिन आखिर कब तक बर्दाश्त किया जाए। हमने कुछ दिनों पहले जब एक पोस्ट लिखी थी कि छत्तीसगढ़ के तीन ब्लागर चिट्ठा जगत के टॉप 40 में पहली बार आए हैं। तो दूसरे ही दिन हमारे एक मित्र का फोन आया कि कर दिया न सब गुडग़ोबर। हमने उनके पूछा कि क्यों नाराज हो रहे हैं मित्र तो उन्होंने कहा कि करवा दिया न अपने मित्रों को टॉप 40 से बाहर। हम समझ गए कि वे चिट्ठा जगत की बात कर रहे हैं। हमने अपने उन मित्र को यह समझाने का प्रयास किया कि मित्र टॉप में चल रहे कई ब्लागर नहीं लिख रहे थे, ऐसे में जब हमने पोस्ट लिखी तो उनको लगा कि यार हम पीछे हो गए हैं, ऐसे में वे सक्रिय हो गए और उन्होंने लिखा तो वे आगे हो गए। इस पर उन्होंने कहा कि टॉप 40 में आने का ठिठोरा पिटने की क्या जरूरत थी। हमने उनसे कहा कि आज का जमाना बताने का है मित्र। और इसमें बुरा क्या है कि हमारे दूसरे मित्र सक्रिय हो गए लिखने के लिए और वे आगे आ गए। उनके हवाले और प्रविष्ठियां हमसे ज्यादा है।

अब हवाले और प्रविष्ठियों की बात सामने आई है तो यहां पर हमें आज तक चिट्ठा जगत की एक बात समझ नहीं आई है कभी तो हवाले और प्रविष्ठियां जुड़े जाते हैं कभी नहीं जुड़ते हैं। हमने इस मुद्दे पर दो बार पहले लिखा तो हमारे वरिष्ठ मित्रों ने सलाह दी कि इस तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं है, चिट्ठा जगत तो स्वचलित है। माना कि चिट्ठा जगत स्वचलित है फिर ऐसा कैसे होता है कि कभी कोई लिंक जुड़ता है कभी नहीं जुड़ता है। हमारे साथ कई बार नहीं लगातार ऐसा हो रहा है। नया उदाहरण दो दिन पहले का है। ललित शर्मा जी के नए ब्लाग 4 वार्ता में हमारे ब्लाग की चर्चा होने के बाद भी यह चर्चा हमारे हवाले में नहीं जोड़ी गई। अब इसे आप क्या कहेंगे। हमारे कई मित्रों का ऐसा मानना है कि वास्तव में ब्लाग जगत में कुछ ऐसे मठाधीश बैठे हैं जो नए ब्लागरों को खासकर ऐसे ब्लागरों को आगे बढऩे से रोकने का काम करते हैं जो तेजी से बढ़ रहे हैं। चलिए ऐसा ही सही, उनको हम अपना काम करने दें और हम अपना काम करते हैं देखते हैं कौन सफल होता है। वैसे भी अब तक हमारे साथ न जाने कितनी बार अन्याय हो चुका है, हमने भी सोच लिया है कि कम से कम हम तो अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज जरूर बुलंद करेंगे फिर चाहे किसी को बुरा लगे तो लगे हमारी बला से।

28 टिप्पणियाँ:

Arvind Mishra रवि मार्च 14, 08:31:00 am 2010  

मुझे तो नहीं लगत ऐसा कुछ है -चिट्ठाजगत से जुड़े महानुभाव कुछ प्रकाश डालेगें क्या -अगर फुरसत हो !

निर्मला कपिला रवि मार्च 14, 08:54:00 am 2010  

मै तो शत प्रतिशत आपसे सहमत हूँ। वो लोग जो दूसरों की पोस्ट पर अपनी कलमे घिसाते हैं और नये ब्लागर्ज़ से कह कर चटके लगवाते हैं । मगर ऐसे लोगों के लिये हम केवल खेद व्यक्त कर सकते हैं । हमे तो चुपचाप अपना काम इमानदारी से करना है और यही सफलता का सूत्र है। अपना लिखो शुद्ध लिखो यही आपकी पहचान है। दूसरों की पोस्ट्ज़ उठाये कब तक ये लोग घूमते रहेंगे? धन्यवाद

ब्लॉ.ललित शर्मा रवि मार्च 14, 08:56:00 am 2010  

ये तो तकनीकि सवाल है-चिट्ठाजगत ही कुछ बता सकता है। हमारी तो समझ से बाहर की चीज है।

कडुवासच रवि मार्च 14, 09:26:00 am 2010  

...जब आंधियां आती हैं तो अच्छे-अच्छों को उडा कर ले जाती हैं फ़िर ये मठ और मठाधीष क्या चीज हैं!!!!

बेनामी,  रवि मार्च 14, 10:07:00 am 2010  

ह्फ्ह्जघ्ल्ज;;कक;kdsrerttuooijklkl

RAJNISH PARIHAR रवि मार्च 14, 10:14:00 am 2010  

आपसे सहमत हूँ...पर चिंता ना करें आपका ब्लॉग अच्छा है तो वो पढ़ा जायेगा ही!!!बाकि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है...

बेनामी,  रवि मार्च 14, 10:52:00 am 2010  

आपने जो कुछ कहा वह एकदम सच्च है मगर खुलासा नहीं कहा / सच्च क्या है वह मै बताता हूँ कि ब्लॉग जगत में भारी गुटबाजी चलती है , कुछ बड़े बड़े नाम है जो छदम नाम से भीब्लोगिंग करवाते है और अपने अपने गुट बना रखे है जैसे महफूज मिया का एक गुट है , ऐसे दूसरे भी गुट है जो खुलकर गुटबाजी करते है , इन गुटों में एक सरदार बना होता है बांकी के ब्लोगेर उसकी जय हो करते है यानी चमचागिरी करते है , तलवे चाटते है ताकि गुट में बने रहे , जो भी कोइ ब्लोगर इसके विरूद्ध जाता है उसके चमचे उस ब्लोगर के ब्लॉग पर जाकर उलटी सिधी बहसबाजी करके उसकी बैंड बजा देते है /
गुट्बाज सभी चोर उच्चके है केवल टिपण्णी के चक्कर में मुहदेखि करते है , चोरो का सरदार कुछ भी लिखे चाहे बकवास लिखे जय हो जय हो करते चमचे दंडवत प्रणाम करने के लिए तैयार रहते लाइन लगा कर / आज आपने बहुत गलत विषय पर लिख दिया है अब आगे आप ब्लोगिंग नहीं कर पाये गे / क्यों की कोइ आपके ब्लॉग पर टिपण्णी करने नहीं आयेगा /
मेरा सुझाव है उन गुट विहीन ब्लोगिंग करने वालो से की वो ऐसे गुटवाज ग्रुपों को पहचान करे और उन बेवकूफों से दूर रहे उनको अपनी टिपण्णी ना दे और ऐसे ब्लोगरो के ब्लॉग पर जाए जहां कोइ गुट नहीं जातो हो और जिस ब्लोगर को कोइ नहीं पूछता उसे टिपण्णी दे धीरे धीरे नया क्षेत्र पैदा होगा तो ये गुट्बाज कुछ नहीं कर पायेंगे /
बांकी आपकी मर्जी वैसे निशाने पर तो आप आही चुके है / जय श्री राम !

अजय कुमार झा रवि मार्च 14, 11:26:00 am 2010  

राज भाई , पता नहीं इन बातों का खुलासा तो तकनीकी लोग ही कर पाएंगे , मगर हम तो सिर्फ़ इतना जानते हैं कि आप मस्त होकर ब्लोग्गिंग करते रहें ...ब्लोग्गिंग ही सर्वोपरि है बांकी सब को मारिये गोली ....
अजय कुमार झा

सूर्यकान्त गुप्ता रवि मार्च 14, 11:29:00 am 2010  

भाई राजकुमार जी अपनी बात आपने कह दी. सही है अन्याय होते देखने के बजाय पुरजोर विरोध करना चाहिए. पर भाई ये ब्लॉग्गिंग तो अपने अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता प्रदान कर्ता है तो करने दें. हाँ यह जरूर है की एकदम दूरभाष के माध्यम से फटकारना गलत है. इन्ही सब बातों की वजह से लिखा एक पोस्ट हमने वैसे पढ़ा भी होगा आपने हम जैसे नवसिखिये के लिए. नहीं पढ़ा गया तो हाज़िर है नीचे वह पोस्ट;

इस ब्लॉग जगत के सौर मंडल में अनगिनत सितारे हैं

कहीं भानु प्रकाश कहीं शशि प्रकाश

कहीं रवि प्रभा कहीं शशि प्रभा

(यह उपमा इस ब्लॉग जगत के मूर्धन्य रचनाकारों के लिए है)

अपनी आभा से ब्लॉग जगत की शोभा निखारे हैं

इनकी आभा से झिलमिलाते हुए, टिमटिमाते हुए

कभी दीखते कभी छिपते,

उल्का पिंड की भांति कहीं बड़े बड़े सितारों से

टकराकर टूट न जाएँ, इस सोच के हम मारे हैं

आसरा है इस कहावत का

"मन के जीते जीत है मन के हारे हार"

हमारा ब्लॉग लेखन तो इसी के सहारे है.

Anil Pusadkar रवि मार्च 14, 11:33:00 am 2010  

राजकुमार मैं फ़िर तुमसे कह रहा हूं इन सब बातों पर ध्यान मत दो,तुम अच्छा लिखते हो,लिखते रहो,लोग पढेंगे ही।और हां श्याम और अजय की बातों पर ध्यान दो मेरी उनसे सहमति है।

Udan Tashtari रवि मार्च 14, 12:10:00 pm 2010  

अनिल पुसदकर जी की बात पर गौर करें, बस!

बेनामी,  रवि मार्च 14, 01:40:00 pm 2010  

ख़ुशी है कि यहाँ की असलियत आपको जल्दी समझ आ गयी. यहाँ गुटबाजी ही चलती है. इस समय यहाँ कई गुट बने हुए हैं. कमाल तो ये है कि वही गुटबाजी का विरोध भी करते हैं.

अदा एंड खुशदीप ड्रामा कंपनी
ताऊ एंड समीर मदारी पार्टी
फुरसतिया खड़ूस मंच
तस्लीम तमाशा कंपनी

कुछ ब्लॉगर तो ऐसे है जो कुछ भी आलतू-फालतू लिखें ... उनकी चर्चा बराबर होगी.
यहाँ अधिकतर सठियाये हुए बीमार लोग हैं.
चिटठा चर्चा पढना ही बंद करो इन ससुरन का.
वहां जाता ही कौन है ? वही न जिनकी चर्चा होती है ... वही खुट्टा साधने जाते हैं. ब्लागरी न हुयी भांडगिरी हो गयी

Arvind Mishra रवि मार्च 14, 02:23:00 pm 2010  

बेनामी की टिप्पणी पर हंसी क्या छूटी कि बंद नहीं हो रही है -लेकिन वो बात मार्के की कर रहा है मैं देखता हूँ तस्लीम पर तमाशा कुछ काम किया जाय! मैं भी हूँ उसमे तो जिम्मेदारी मुझ पर भी बनती है -शुक्रिया बेनामी! मगर यार इतना खौरिआये क्यूं हो आओ प्यार मुहब्बत से बोले बतियाएँ न? आखिर कौन सी मेड डांड की लड़ाईहै ?

राजकुमार ग्वालानी रवि मार्च 14, 08:06:00 pm 2010  

कुश जी,
हम तो ठहरे मुर्खानंद, आप तो अक्लमंद हैं तो आप ये कैसे नहीं समझ सके कि हमने ब्लाग जगत में मठाधीश होने का दावा नहीं किया है, बल्कि एक संभावना जताई है। संभावना और दावे में अगर कोई फर्क करना नहीं जानता है तो हम क्या कर सकते हैं। और आप फिर ये क्यों भूल रहे हैं कि इस दुनिया में सब कुछ संभव है, खासकर अपने देश में ये तो परंपरा रही है कि कोई आगे बढ़ रहा है तो उसकी टांग खींच कर पीछे कर दो, ये बात आपको हर क्षेत्र में मिल जाएगी, अब हम क्या करें हमारे पास जितनी अक्ल है उतना ही लिख सकते हैं, आपके जैसे ज्ञानी नहीं हैं, हम। और जिन लोगों ने टिप्पणी की हैं, वे भी हमारी तरह अज्ञानी हैं, अब क्या किया जाए कि हम लोगों का पाला आप जैसे ज्ञानी पुरुष से नहीं पड़ा वरना हमें भी कुछ ज्ञान अर्जित हो जाता। आप इतने ज्ञानी हैं तो जरा जवाब दे दें कि आखिर चिट्ठा जगत में ऐसे कैसे होता है। क्या किसी स्वचलित ब्लाग या फिर किसी भी सिस्टम में यह संभव है कि वह अलग-अलग काम करें। हमारा जहां तक मानना है कि बिना इंसान के छेड़े ऐसा संभव नहीं है, हम भी कम्प्यूटर पर 20 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं, इतना तो हम भी जानते हैं। लेकिन क्या करें इसके बाद भी हम मुर्ख और अज्ञानी हैं।

बेनामी,  रवि मार्च 14, 08:10:00 pm 2010  

ऐसा लगता है जैसे कुश की दुम के नीचे किसी ने पेट्रोल लगा दिया ... तबहीं ई कदर उछल रहे हैं

राजकुमार ग्वालानी रवि मार्च 14, 08:10:00 pm 2010  

कुश जी
हम एक बात और बता दें कि हमने कभी अन्याय और गलत बात के आगे झुकना नहीं सीखा है, हम अपने हक के लिए लडऩा जानते हैं, ब्लाग से हमारी कोई रोजी-रोटी नहीं चलती हैं जो हम किसी से यहां डरेंगे। कोई अगर अपने हक के लिए लडऩा नहीं जानता है तो उससे बड़ा मुर्ख और कमजोर इस दुनिया में हो ही नहीं सकता है। हमें जो भी गलत लगा है उसको एक सबूत के साथ पेश किया है, न की हमने हवा में बात की, क्योंकि हम हवा में बात करना नहीं सबूत के साथ सामने आना पसंद करते हैं। पत्रकारिता में कम से कम हमने तो यही सीखा है।

बेनामी,  रवि मार्च 14, 08:16:00 pm 2010  

ये क्या लगा रखा है तुम लोगों ने भाई?

हर दस दिन में कोई टिप्पणियों का रोना रोने लगता है.
हर दस दिन में कोई गुटबाजी की बातें करने लगता है.
हर दस दिन में कोई चर्चा का रोना रोने लगता है.
हर दस दिन में कोई ब्लौगिंग के नियम कायदे बताने लगता है.
हर दस दिन में कोई दूसरों की छीछालेदर करने लगता है.

सच तो ये है की तुम लोग ब्लौगिंग को भी पर्चेबाजी से ज्यादा नहीं समझते.

इन सब टुच्ची बातों से ऊपर उठकर अपना ध्यान अच्छा पढने और अच्छा लिखने में लगाओ श्रीमानजी.

बेनामी,  रवि मार्च 14, 09:02:00 pm 2010  

आप तो पोस्ट सही लिखे हैं कुछु ग़लत तो नाहीं लिखे फिर हल्ला काहे मचा है इतना?
बेनामी ओपसन खुला रख के इ तमाशा काहे देख रहे हैं बाबू !
नए नए आये लोग वो भी डीरामा ही करेंगे तो ही तो जमेंगे ..नाहीं किया?है भय्या जी,क्या कहो?

बेनामी,  रवि मार्च 14, 09:02:00 pm 2010  

आप तो पोस्ट सही लिखे हैं कुछु ग़लत तो नाहीं लिखे फिर हल्ला काहे मचा है इतना?
बेनामी ओपसन खुला रख के इ तमाशा काहे देख रहे हैं बाबू !
नए नए आये लोग वो भी डीरामा ही करेंगे तो ही तो जमेंगे ..नाहीं किया?है भय्या जी,क्या कहो?

बेनामी,  रवि मार्च 14, 10:23:00 pm 2010  

अब मैं यहा सबके नामो से ऐसे ही कमेंट करूँगा क्योंकि मेरे पिछवाड़े में अब आग लग गयी है

Arvind Mishra सोम मार्च 15, 06:06:00 am 2010  

अब ये लो दूसरे के नाम से भी फर्जी टिप्पणियाँ ? त्राहिमाम त्राहिमाम !

बाल भवन जबलपुर सोम मार्च 15, 10:03:00 am 2010  

तुम लोगों को इन बातों के अलावा कुछ और भी लिखना आता है?
''.........?'' पोस्टें लिखते हो और चाहते हो कि चर्चा हो जाये और टॉप ब्लौगर बन जाएँ!
टॉप ब्लौगर बन भी जाओगे तो क्या उखाड़ लोगे?
jee haan abhadr mitr aapaka podcast lenaa hai kidhar miloge

Birendra सोम मार्च 15, 11:18:00 am 2010  

आपने सही कहा. ढेर सारे मठाधीश इस ब्लॉग वर्ल्ड में हैं. सब अपने-अपने मठ चला रहे हैं. सबसे बड़ी और सही बात यह है कि आपके ब्लॉग और आपसे सब जलते हैं. इन मठाधीशों ने चिट्ठाजगत पर पूरी पकड़ बना ली है और आपके जैसे नए ब्लॉगर जो कि बहुत प्रतिभाशाली हैं, उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. आज जिस रफ़्तार से आपका चिट्ठा बढ़ा है, जिस कम समय में इसने लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किये हैं, उससे ये मठाधीश डरे हुए हैं. ये प्रतिभाशाली लोगों को रोकना चाहते हैं. उन्हें आगे आना नहीं देना चाहते. परन्तु एक बात इन्हें ध्यान में रखनी होगी. जब प्रतिभा की आंधी चलती है तो उस आंधी के सामने आनेवाला सबकुछ बिखर जाता है. मेरा सुझाव है कि आप चिट्ठाजगत पर एक केस कर दीजिये. ये चिट्ठाजगत वाले आपको कई महीनों से सता रहे हैं. जब तक इनके ऊपर कोई ठोस कार्यवाई नहीं होगी तब तक ये नहीं समझेंगे.

राजकुमार जी आप केस करें. हम आपके साथ हैं.

जय हिंद
जय छतीसगढ़

कुश सोम मार्च 15, 01:42:00 pm 2010  

नमस्कार ग्वालिनी जी,

मेरे नाम से एक टिपण्णी आपके ब्लॉग पर मौजूद है.. ना तो वे मेरे विचार है ना ही वो टिपण्णी मैंने की है.. मेरा आपसे आग्रह है कि वो टिपण्णी और उससे सम्बंधित टिपण्णी हटा दी जाए..

Unknown बुध मार्च 17, 07:20:00 am 2010  

shreeman Benaami yahan se aaye hain :

http://shashibhushantamare-tantram.blogspot.com/

inke likhne ka tareeka (/) bhi dekh sakte hain app.

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP