राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, अक्टूबर 26, 2009

9 माह में 700 पोस्ट, 25 हजार पाठक, 2700 टिप्पणियां


हमारे दो ब्लागों राजतंत्र के साथ खेलगढ़ को मिलाकर 700 से ज्यादा पोस्ट पूरी हो गई है। ये पोस्ट हमने महज 8 माह में लिखी है। इन पोस्टों को जहां करीब 25 हजार पाठकों ने देखा है, वहीं 2700 टिप्पणियां मिली हैं। इसी के साथ हमारा राजतंत्र ब्लाग इस समय टॉप 100 में शामिल होकर 60वें नंबर पर काबिज है। खेलगढ़ इस समय 236 नंबर पर है।

हमने आज से करीब 9 माह पहले ब्लाग जगत में खेलगढ़ के माध्यम से कदम रखा था। इसके बाद हमने एक और ब्लाग राजतंत्र बनाया। आज हमें इस बात की खुशी है कि हम इन दो ब्लागों के माध्यम से समाज और देश के लिए कुछ कर पा रहे हैं। खेलगढ़ में हमने 9 माह में सबसे ज्यादा 467 पोस्ट लिखी है। इन पोस्टों पर हमें महज 124 टिप्पणियां मिली हैं, और इस ब्लाग को चार हजार से ही ज्यादा पाठक मिल पाए हैं। इसी के साथ इसका वरीयता क्रम भी 236 है। खेलगढ़ को भले कम पाठक मिले हैं, पर हमें इस बात का कोई अफसोस नहीं है। हमें इस बात की खुशी है कि अपने राज्य के खेलों को एक नई दिशा देने का जो काम हम कर रहे हैं, वह धीरे-धीरे ही सही पर सफल हो रहा है। इसकी सफलता का इससे भी पता चलता है कि इस ब्लाग की चर्चा दैनिक हिन्दुस्तान में हो चुकी है।

अब हम राजतंत्र की बात करें तो यह एक ऐसा ब्लाग है जिसे काफी कम समय में ही ब्लाग बिरादरी और पाठकों का बहुत ज्यादा प्यार और स्नेह मिला है। इस ब्लाग की जिंदगी 8 माह की है और इतने कम समय में हमने इस ब्लाग पर 255 पोस्ट लिखी है जिसे 20 हजार से ज्यादा पाठकों ने पढ़ा है। इसी के साथ इस ब्लाग का वरीयता में इस समय 60वां स्थान है। इस ब्लाग की पोस्टों पर 2565 टिप्पणियां मिली हैं। इस ब्लाग का 20 से ज्यादा चिट्ठों में उल्लेख हो चुका है। इसी के साथ हमारे इस ब्लाग की कई पोस्टों को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है।

हम जब ब्लाग जगत में आए थे, तब हमें मालूम नहीं था कि हमें यहां पर इतना ज्यादा प्यार मिलेगा कि हमें लिखने के लिए अपनी दिनचर्या को भी बदलना पड़ेगा। हम बताना चाहते हैं कि प्रेस के काम के बाद हमें रात को एक बजे के बाद ही सोना नसीब होता है। ऐसे में पहले हम सुबह 9 बजे के बाद ही उठते थे, लेकिन जब से ब्लाग लिखने लगे हैं हमें 6 से 7 बजे के बीच उठाया पड़ता है क्योंकि सुबह 11 बजे प्रेस जाना पड़ता है मीटिंग में। इसके बाद प्रारंभ हो जाती है, रोज की खबरों के लिए मशक्कत।

हम उन सभी ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों और उन मित्रों के तहे दिल से आभारी हैं जो हमारे ब्लाग पर अपनी नजरें इनायत करते हैं और अपने प्यार के रूप में टिप्पणियों की बरसात करते हैं। हम आशा करते हैं कि हमें ब्लाग बिरादरी के साथ पाठकों का इसी तरह से प्यार और स्नेह मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ विदा होते हैं कि कल फिर से नई पोस्ट के साथ हाजिर होंगे।

29 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari सोम अक्टू॰ 26, 06:50:00 am 2009  

तूफानी आंकड़े है...जारी रहिये...बहुत बधाई हो और अनेक शुभकामनाएँ.

M VERMA सोम अक्टू॰ 26, 07:01:00 am 2009  

बहुत बहुत बधाई

निशांत मिश्र - Nishant Mishra सोम अक्टू॰ 26, 07:05:00 am 2009  

आपको बधाई, ग्वालानी जी. आपसे निवेदन है कि कृपया एक ही फॉण्ट साइज़ और एक ही रंग के फॉण्ट में लिखें. फिर किसी बात को विशेष बल देने के लिए आप उसे बोल्ड या इटालिक कर सकते हैं.

विवेक रस्तोगी सोम अक्टू॰ 26, 07:22:00 am 2009  

बस ऐसे ही चलते रहिये, हम आपका अनुसरण कर रहे हैं।

निशांत जी के आग्रह को मेरा आग्रह भी मानें।

ब्लॉ.ललित शर्मा सोम अक्टू॰ 26, 07:49:00 am 2009  

आज अलसुबह धमाका कर दिया,मतलब अभी दिवाली गयी नही है,बधाई 700 पोस्ट की,कामना है कि आप हिमालय सी उँचाईयों को छुएं, राम-राम

Unknown सोम अक्टू॰ 26, 08:23:00 am 2009  

लिखाड़ एक्सप्रेस ऐसे ही दौड़ती रहे

guru सोम अक्टू॰ 26, 08:37:00 am 2009  

गजब कर दिया आपने गुरु

बेनामी,  सोम अक्टू॰ 26, 08:52:00 am 2009  

वाह जी! बहुत बहुत बधाई।
शुभकामनाएँ

बी एस पाबला

Unknown सोम अक्टू॰ 26, 08:55:00 am 2009  

आपका खेलगढ़ भी राजतंत्र की राह पर चले यही शुभकामना है

sanjay varma,  सोम अक्टू॰ 26, 09:02:00 am 2009  

ऐसे ही लिखते रहें यही कामना है

Unknown सोम अक्टू॰ 26, 09:28:00 am 2009  

क्या खाकर लिखते हैं जी आप

soniya,  सोम अक्टू॰ 26, 09:55:00 am 2009  

बहुत बहुत बधाई

Anil Pusadkar सोम अक्टू॰ 26, 12:58:00 pm 2009  

बधाई हो राजकुमार।इस बात पर तो पार्टी-शार्टी होनी चाहिये।नही तो क्लब आ जाना एक कप चाय मै ही पिला दूंगा।

bhavna,  सोम अक्टू॰ 26, 02:09:00 pm 2009  

बहुत बहुत बधाई

विवेक सिंह सोम अक्टू॰ 26, 03:47:00 pm 2009  

नौ माह में ७०० पोस्ट ?

क्या के रए हो मियाँ ।

बधाई हो !

Unknown सोम अक्टू॰ 26, 05:17:00 pm 2009  

बहुत बहुत बधाई

Unknown सोम अक्टू॰ 26, 07:33:00 pm 2009  

बहुत बहुत बधाई

atul kumar,  सोम अक्टू॰ 26, 07:35:00 pm 2009  

ऐसे ही लिखते रहें

sanjay pal,  सोम अक्टू॰ 26, 07:42:00 pm 2009  

खेलगढ़ भी राजतंत्र की राह पर चले यही शुभकामना है

Unknown सोम अक्टू॰ 26, 11:24:00 pm 2009  

बहुत बहुत बधाई

Rakesh Singh - राकेश सिंह मंगल अक्टू॰ 27, 12:11:00 am 2009  

बधाई हो ... एक्सप्रेस पोस्टिंग रही है ...

शुभकामनाएं |

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP