वन-वे पूल से दो ड्राइवर एक-दूसरे को क्रास करके गुजरे
हमारे रायपुर से नागपुर के बीच दुर्ग के बाद राजनांदगांव जाने वाले मार्ग में एक ऐसा पूल पड़ता है जो वन-वे है। इस पूल पर एक समय में एक तरफ से ही चार पहिए वाहन निकल सकते हैं। पूल इतना छोटा है कि यह संभव ही नहीं है कि दोनों चरफ से चार पहिए वाहन एक साथ निकल सके। जब भी इस पूल से गुजरना होता है एक तरफ के वाहन चालकों को इंतजार करना ही पड़ता है। लेकिन एक दिन गजब हो गया एक बार हम लोग जब राजनांदगांव जा रहे थे तो हमने देखा कि ट्रकों के दो ड्राइवर एक-दूसरे को क्रास करते हुए निकल गए।
आपको अपने दिमाग की बत्ती जलाकर यही बताना है कि यह कैसे संभव हो सकता है। तो देर किस बात की है, जरा जल्दी बताएं। हम कोई इनाम तो नहीं दे सकते हैं, पर बधाई जरूर दे सकते हैं अगर आपने बता दिया तो।
10 टिप्पणियाँ:
Kya Rajkumar ji aap bhi majak ke mood me hain, bachchon wale sawal :)
are do truckon ke driver hi to nikalne the na ki truck, utar ke paidal kar gaye honge cross ya cycle se...
ha ha ha
Jai Hind
हमारा दीपक ही आपके चक्रव्यूह को तोड़ने को काफी है...तो हम काहे कुछ बोलें. :)
हफ्ते में दो-चार बार तो हम भी देख लेते हैं :-)
बी एस पाबला
दीपक जी ठीक कहते हैं आप भी क्या मजाक करते हैं मित्र, लगता है सुबह से सबको हंसाने के मूड में हैं
एक बार हमने भी ऐसा ही नजारा देखा था जब हम पैदल नागपुर जा रहे थे
वाह क्या जोक मारा है गुरु
कल की उतरी नही है क्या यार-वो ड्राईवर अपुन दोनो ही थे बाईक पे, क्या सुबह-सुबह लोगों को मामु बना रहे हो? राम-राम
अरे साहब जी सिर्फ ड्राइवर तो दस जा सकते है ना गाडी नहीं ले गए सिंपल
तू क्यों जाता है बे उधर्।मालूम है ना उस पुल को खतरनाक घोषित हुये भी सालों हो गये हैं,एकाध दिन भसक जायेगा तो फ़िर एक शोकसभा।शार्ट कट छोड़ और नये पुल से गुज़र वंहा ड्राईवर ट्र्कों के साथ एक दूसरे को क्रास करते नज़र आयेंगे,पैदल नही।
कभी-कभी ऐसा मजाक भी होना चाहिए
एक टिप्पणी भेजें