राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, जनवरी 06, 2010

कैसा है हमारे राजतंत्र का नया चोला

कल जब हम रात को करीब 12.15 बजे घर पहुंचे तो हमारी धर्मपत्नी ने घर में घुसते साथ एक खुशखबरी सुनाई कि आपके राजतंत्र का चोला बदल दिया है। हमें नींद तो बहुत आ रही थी, पर राजतंत्र के नए चोले को देखने का मोह त्याग नहीं सके और बैठ गए कम्प्यूटर पर। राजतंत्र खोलते ही हमारे सामने इसका जो नया रूप आया, वह बहुत पसंद आया।

हम काफी दिनों से राजतंत्र का चोला बदलने के बारे में सोच रहे थे। हमारे कई मित्रों को शिकायत थी कि राजतंत्र खुलने में काफी समय लगता है। ऐसे में सोच रहे थे कि इसका चोला बदल दिया जाए। लेकिन हम क्या करते, एक तो हमें यह सब आता नहीं है, और दूसरा यह कि हमारे पास समय भी नहीं है। वैसे भी हमारे राजतंत्र का सारा लेआउट तय करने का काम हमारी धर्मपत्नी ही करती हैं, हम तकनीकी मामले में अनाड़ी ही हैं। हमें तो बस लिखना ही आता है, बाकी सब हम नहीं जानते हैं। हमने काफी समय से पत्नी जी से कह रखा था कि राजतंत्र का गेटअप बदलना है, पर उनका भी क्या कसूर, घर के काम से समय मिले तब तो राजतंत्र का चोला बदला जाता।

अचानक उन्होंने कल समय निकाला और बैठ गईं हमारी बिटिया स्वप्निल के साथ राजतंत्र को एक नया रूप देने के लिए। मां-बेटी ने मिलकर राजतंत्र का जो चोला बदला है, वह आप सबके सामने है। अब यह तो आप लोगों को बताना है कि यह चोला कैसा है। इसी के साथ हम ब्लाग बिरादरी के मित्रों के साथ अपने पाठकों से यह भी जानना चाहते हैं कि अब राजतंत्र खुलने में परेशानी तो नहीं हो रही है। आपके विचारों का स्वागत है।

8 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा बुध जन॰ 06, 06:57:00 am 2010  

चोला पसंद आया
भाभी जी को बधाई
आपको पका पकाया मिल गया

इसके हेडर को 978x200 पिक्सल मे रखे, फ़िर फ़िट हो जाएगा। बाकी सब सही है

आपको भी बधाई
अब पहुंच रहे हैं आज, पार्टी लेने के लिए

संगीता पुरी बुध जन॰ 06, 07:55:00 am 2010  

ठंडे मौसम के कंपकंपाता मन गुलाबी गुलाबी हुआ .. सपरिवार आपको बहुत बधाई .. सचमुच अच्‍छा लगा !!

36solutions बुध जन॰ 06, 08:13:00 am 2010  

बहुत सुन्दर चोला, बधाई.

आपके मित्र ने भी बिगुल बजाई है.

36solutions बुध जन॰ 06, 08:19:00 am 2010  

क्षमा करें बिगुल का लिंक ठीक से लग नहीं पाया.

यूआरएल से देखें

http://www.sonirajkumar.blogspot.com

रवि सिाह बुध जन॰ 06, 09:01:00 am 2010  

पहले पोस्ट से नीचे आपका ब्लाग काफी देर से खुलता था, हम आपके ब्लागपर क्लिक करके ब्लागवाणी से दूसरे ब्लाग देखते थे और बाद में आपके ब्लाग पर आते थे.

आज यह ब्लाग तुरन्त पूरा खुल गया और पहले से बेहतर भी है.

राजकुमार ग्वालानी बुध जन॰ 06, 09:33:00 am 2010  

रवि जी,
यह जानकारी देने के लिए धन्यवाद कि अब हमारा ब्लाग ठीक से खुल रहा है और पहले से बेहतर है। हम यही तो अपने ब्लाग बिरादरी के मित्रों से जानना चाहते हैं, अगर कोई कमी दिखे तो हमारे मित्र जरूर बताएं ताकि उसको दूर किया जा सके।

Anil Pusadkar बुध जन॰ 06, 10:27:00 am 2010  

बधाई हो राजकुमार्।

राजकुमार ग्वालानी बुध जन॰ 06, 12:37:00 pm 2010  

अनिल जी,
स्वागत है आपका इस नए साल में। बहुत दिनों बाद नजर आएं हैं। काफी दिनों से आपका लिखा कुछ पढऩे को भी नहीं मिला है, जल्दी कलम चलाएं और कुछ नए ताजा बताएं।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP