दमदार कौन ?
आज छुट्टी का दिन है। घर में खाली बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो ऐसे में हमें दो दोस्तों का एक किस्सा याद आ गया। इस किस्से को यहां बताकर हम जानना चाहते हैं कि इनमें वास्तव में दमदार कौन है।
बात दरअसल यह है कि दो दोस्त रहते हैं। एक दोस्त काफी पहले पीएससी की परीक्षा देते हैं। जब वे परीक्षा देते हैं तब उस समय परीक्षा में बमुश्किल 500 परीक्षार्थी शामिल होते हैं। ऐसे में उन महाशय का नंबर किसी भी तरह से पहले 100 में आ जाता है। इसके बाद दूसरे दोस्त की बारी आती है तब तक प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा बढ़ गई होती है कि वे जब परीक्षा देने बैठते हैं तब करीब 20 हजार परीक्षार्थी मैदान में होते हैं। ऐसे में उन महाशय को पहले 50 में स्थान मिल जाता है। अब सोचने वाली बात यह है कि जो महाशय पहले परीक्षा देकर 500 के बीच 100 में शामिल होते हैं वे दमदार हैं या फिर दूसरे महाशय जो कि 20 हजार परीक्षार्थियों के बीच बैठकर पहले 50 में स्थान बनाने में सफल होते हैं। आप किसे दमदार मानते हैं जरूर बताएँ।
4 टिप्पणियाँ:
अम्म्मम्म्म्म ....म्मम्मम...... दूसरे महाशय जो कि 20 हजार परीक्षार्थियों के बीच बैठकर पहले 50 में स्थान बनाने में सफल होते हैं।
Dimag ka khichri ho gaya kuchh samajh m nahi aa raha hay apne ek dost ko ye sawal banae diya to usne kaha damdar to dono nahi hayn
damdar to wo insan hay jo aisa prashan kar aapke dimag me khujli kar diya.
Mazedar post.aapko follow kar raha hun.
... दमदारों मे कौन बडा दमदार है यह फ़ैसला कर पाना जरा कठिन है क्योंकि जो जोर-जोर से चिल्ला-चिल्ला कर दमदारी का दावा कर रहा हो उसे वर्तमान समय मे शांत करा पाना "टेडी खीर" है ...... वैसे आपकी समस्या का समाधान दोनो दमदार जानते हैं क्योंकि दोनो का अंकगणित ठीक है !!!!!
बहुत सुन्दर! आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
एक टिप्पणी भेजें