छत्तीसगढ़ के रखवालों की खड़ी हो गई है फौज-देंगे गलत लिखने वालों को जवाब का डोज
खबरदार... सावधान... होशियार .... अब छत्तीसगढ़ के खिलाफ कुछ भी उल-जुलूल लिखने वालों की खैर नहीं है। इंटरनेट पर लगातार छत्तीसगढ़ की छवि खराब करने से आहत छत्तीसगढ़ के ब्लागरों ने अपनी एक ऐसी फौज बना ली है जो छत्तीसगढ़ के खिलाफ गलत लिखने वालों को जवाब का डोज देगी। इस फौज के कलमकार सिपाहियों की एक बैठक रायपुर में कल देर रात चली। इसी बैठक में सबसे अहम फैसला यही किया गया कि अब छत्तीसगढ़ के खिलाफ गलत प्रचार करने वालों को नहीं छोड़ेंगे और छत्तीसगढ़ की वास्तविक छवि को सामने रखने अपनी कलम की ताकत दिखाने का काम सब मिलकर करेंगे। ब्लागरों की इस फौज के पहले चरण की बैठक में करीब 50 ब्लागरों से प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से शिरकत की।
बहरहाल हम बात करें ब्लागरों की बैठक की तो। यह बात तय है छत्तीसगढ़ में हुई इस बैठक पर पूरे देश की नजरें थीं कि इसमें क्या होने वाला है। तो जो लोग इस बैठक के बारे में जानने को बेताब रहे हैं उनकी जानकारी के लिए हम शुरुआती तौर पर यह बताना चाह रहे हैं कि इस बैठक में सबसे अहम फैसला यह किया गया है कि छत्तीसगढ़ की छवि इंटरनेट पर बैठकर खराब करने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा। कोई कहीं भी बैठकर किसी भी धारण के तहत छत्तीसगढ़ के खिलाफ हकीकत जाने बिना लिखे जा रहा है। ऐसे में अब यह फैसला किया गया है कि कोई भी अगर छत्तीसगढ़ के खिलाफ कुछ भी गलत लिखता है तो उसका जवाब दिया जाएगा और छत्तीसगढ़ की सच्चाई को सामने रखने का काम हम ब्लागर करेंगे। इसके लिए एक साझा ब्लाग भी बनाने पर चर्चा की गई है। इस ब्लाग का स्वरूप कैसा होगा इसके बारे में आगे जानकारी दी जाएगी, हो सकता है यह ब्लाग न होकर एक वेब साइड हो। अब ऐसे बंदों को सावधान हो जाना चाहिए जो छत्तीसगढ़ के खिलाफ अनाप-सनाप लिखने में लगे हैं।
बैठक में आए ब्लागरों की बात की जाए तो इसमें काफी संख्या में ब्लागर शामिल हुए। इनमें नामी ब्लागरों से लेकर नए ब्लागर भी शामिल हैं। जो ब्लागर आएं उनमें प्रमुख हैं हमारे यानी राजकुमार ग्वालानी के अलावा अनिल पुसदकर, बीएस पाबला, संजीत त्रिपाठी, डॉ. महेश सिंहा, जीके अवधिया, ललित शर्मा, गगन शर्मा, पंकज अवधिया, अरविंद झा, अंकुर गुप्ता, राजकुमार सोनी, डॉ. सैबल अली फरिश्ता, विनोद डोंगरे, ऋबक शर्मा, सुधीर शर्मा, अभिषेक प्रसाद, अहफाज रसीद, भारत योगी, निर्मल साहू, कौशल तिवारी, श्याम कौरी, शंकर चन्द्राकार, विभाष कुमार झा, शैलेश नितिन त्रिवेद्वी, संजीत कुमार, सूर्यकांत गुप्ता, तोसी गुप्ता आदि। कई ब्लागरों ने न आने की जानकारी देते हुए फोन के माध्यम से बैठक में शामिल होने की कोशिश की।
फिलहाल इतना ही। इस ब्लागर बैठक में हुई चर्चाओं पर लगातार लिखने का सिलसिला जारी रहेगा, अभी बहुत सी बातें हैं बताने के लिए लेकिन प्रारंभिक तौर पर जो प्रमुख बात थी, उसे बताना जरूरी था। तो फिर मिलेंग कल एक और जानकारी के साथ।
17 टिप्पणियाँ:
ये अच्छा है कि हम तो खुद ही छत्तीसगढ़ के हैं..बचे रहेंगे. :)
आगे जानने की उत्सुक्ता है भई. तस्वीर और भीड़ देख इन्तजार लग गया है.
निर्णयों के लिए बधाई! जन का संगठनबद्ध होना हमेशा ही समाज की प्रगति में सहायक होता है। अच्छा है ब्लागर छत्तीसगढ़ की जनता का सही सच्चा प्रतिनिधित्व कर सकेंगे और छवि पर पड़ा कोहरा छंटेगा।
इत्ते सारे ब्लॉगर वाह अब तो वाकई विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बैठक की सफलता के लिए बधाई,
बड़े शौक से सुन रहा है ज़माना,
नज़ीर बन गई छत्तीसगढ़ की एकता की कहानी,
नहीं कोई और इसका सानी...
जय हिंद...
वाह!राजकुमार भाई मार लिया मैदान,
आप हो हमारे अजीज,ब्लागरों की शान
ये क्रमशः वाला स्टाईल तो नया दिख रहा है,बाकी की जानकारी कल और जो बचेगी वो उसके बाद वाले दिन।बढिया है राजकुमार,लगे रहो।
शुरुआती रिपोर्ट तो धमाकेदार (बल्कि धमकीदार :)) है…। इस बेहतरीन ब्लॉगर मीटिंग की सफ़लता पर बधाईयाँ, अनिल भाऊ को फ़ोन पर ही अग्रिम शुभकामना दे दी थी। छत्तीसगढ़ में सारा बचपन बीता है, और मध्यप्रदेश से बड़े सदभावनापूर्ण माहौल में अलग हुआ छोटा भाई है, इसलिये वैसे ही स्वाभाविक सा प्रेम करते हैं…।
ब्लागर सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट का इन्तज़ार रहेगा… ग्वालानी जी।
बहुत बधाई
बढ़िया राजकुमार आपने काफी मेहनत की कल . काम और मीटिंग में सामंजस्य बैठाते रहे
बहुत बहुत बधाई...
न कोई दाढी न पगड़ी -क्या और फोटो लगायेगें !
पढ रहे है भाई, अगली कडी का इंतजार है.
हेडिंग तो एकदमे धांसू लगाए हो भाई साहब…
इंतजार अगली कड़ी का
अगर कोई भी छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों की बुराई करेगा तो मुझे बताइयेगा.... आप सब छत्तीसगढ़ के लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं.... कोई मेरे परिवार के बारे में कुछ बोलेगा तो उसकी ख़ैर नहीं..... यह रिपोर्ट बहुत अच्छी लगी....
छतीसगढ ब्लागर्स का एकजुट होना जरूर सार्थक परिणाम देगा....
शुभकामनाऎँ!!
... सुन्दर प्रस्तुति !!!
धमकीदार पोस्ट!? :-)
सुरेश चिपलूनकर जी ने तो डरा ही दिया
बी एस पाबला
एक टिप्पणी भेजें