गर्भ में पल रहे शिशु को बना दूंगा अभिमन्यू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसे सज्जन हैं जो यह दावा करते हैं कि गर्भ में पल रहे शिशु को वे अभिमन्यू बना सकते हैं। वैसे ये सज्जन लोगों को पिछले जन्म का राज बताने का भी काम करते हैं। अब तक करीब तीन सौ लोगों को ये पिछले जन्म की सैर कराने की बात कहते हैं। एनडीटीवी के कार्यक्रम राज पिछले जन्म का के बाद पिछले जन्म का राज जानने वालों को ठगने का काम हर स्थान पर चलने लगा है तो ऐसे में छत्तीसगढ़ इससे कैसे अच्छूता रह सकता है।
रायपुर में कई स्थानों पर इन दिनों बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं कि जाने पूर्व जन्म का राज। इन होर्डिंग्स में दिव्य ज्योति शक्ति अनुसंधान केन्द्र राजेन्द्र नगर का उल्लेख है, साथ ही किसी गुलाब सिंह नाम के सज्जन का नाम भी है। गुलाब सिंह से जब हमारे अखबार दैनिक हरिभूमि के एक पत्रकार ने चर्चा की तो उन्होंने जहां यह दावा किया कि वे पिछले जन्म का राज बताने का काम करते हैं, वहीं उनका साफतौर पर कहना है कि वे गर्भ में पल रहे शिशु को अभिमन्यू जैसा बना सकते हैं। अभिमन्यू के बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने चक्रव्यूह को तोडऩे का राज गर्भ में जाना था। वे चक्रव्यूह के अंदर जाने का रास्ता तो जानते थे, पर बाहर आने का नहीं।
बहरहाल गुलाब सिंह के दावे में कितना दम है यह आसानी से समझा जा सकता है। ऐसे लोग लोगों की पिछले जन्म में आस्था का गलत फायदा उठाते हुए महज पैसे कमाने का काम करते हैं। गुलाब सिंह पिछले जन्म का राज बनाने के लिए तीन हजार रुपए लेते हैं। वे जब किसी को पिछले जन्म की सैर कराने का काम करते हैं तो उनसे जो राज जानते हैं उस राज की वे वीडियो तो नहीं आडियो कैसेट जरूर बनाकर उनको देते हैं। उनकी बातों पर यकीन किया जाए तो वे अब तक 300 लोगों को पिछले जन्म का राज बता चुके हैं। यानी की 300 लोग उनके धोखे में आकर ठगे जा चुके हैं। अब आगे वे और कितनों को बेवकूफ बनाएंगे कहा नहीं जा सकता है। पिछले जन्म का राज बताने की बात करने वाले होर्डिंग्स पर भी नगर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे होर्डिंग्स को तो तत्काल हटवाने का काम करना चाहिए।
पिछले जन्म का राज बताने का धंधा केवल छत्तीसगढ़ में चल रहा है ऐसा नहीं है, यह धंधा अपने देश के कई राज्यों के साथ इंटरनेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है। इस धंधे को सबसे बड़ा रास्ता दिखाने का काम एनडीटीवी ने किया है, जिसमें एक सीरियल राज पिछले जन्म का चलता था। यह सीरियल तो 18 जनवरी से बंद हो गया है, पर इस सीरियल के कारण गुलाब सिंह जैसे लोगों की निकल पड़ी है। ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर इनको पुलिस के हवाले करने की जरूरत है।
3 टिप्पणियाँ:
इनका क्या है..बेवकूफ तो वो हैं जो इनके पास जाते हैं जानने!
कई दिनों से तलाश थी। हम भी बेवकूफ़ बनना चाहते हैं,अपाईंटमेंट फ़िक्स किया जाए।
समझ में नहीं आता कि लोग पिछले जन्म का हाल जान कर हासिल क्या करना चाहते हैं।
पैसा काट ही रहा है तो किसी का भविष्य सुधारने की ही कोशिश कर लो।
एक टिप्पणी भेजें