एक साल में एक हजार पोस्ट किसके खाते में है
अब जबकि हमारे ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ को मिलाकर हमारी एक हजार पोस्ट का आंकड़ा पूरा होने वाला है, इसी के साथ ब्लाग जगत में हमें कदम रखे अगले माह एक साल हो जाएगा, तो हमारे मन में एक विचार आया कि क्यों न जाना जाए अपने ब्लागर मित्रों में किनके खाते में एक साल में एक हजार पोस्ट लिखने का रिकॉर्ड है।
अगर आप जानते हों कि और किसी ने भी ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है तो जरूर बताएं।
10 टिप्पणियाँ:
khoj ka vishay hai!!!
कभी हम उनको कभी अपने ब्लॉग को देखते हैं :-)
भैया हम कौउनो रिकार्ड का चक्कर मा नाही परते हैं।
इसलिए जानत नही। तनि पावला जी की बात का धियान दि्या जाए। बधाई हो।
वाह जी बहुत बहुत मुबारक़
इस से अधिक अदालत पर पहले हो चुके हैं।
बहुत बहुत बधाई आपको इस लक्ष्य तक पहुंचने पर
बहुत बहुत बधाई आपको
अदालत है किसका - एक हजार की संख्या उन्हीं के खाते में जानी चाहिए - यह न हो कि हो किसी का और ख्याति कोई और हथिया ले। फिर अदालत में अदालत के मालिकाना हक के बारे में भी मुकदमा चलेगा। ... हा हा हा
अपना ब्लॉग तो सभी देख रहे हैं, पर कहां हम कहां एक हजार की संख्या एक साल में, न जी न, इम्पॉसीबल बट अविनाश वाचस्पति (आई एम पॉसीबल) मुझे तो यही लग रहा है, पर गिनेगा कौन ? उनकी तो इतनी मेल मिलती हैं पोस्टों की कि एक हजार की संख्या एक साल में वे भी पा करते ही होंगे। खैर ... जब तक वे खुद न बतलायें, तब तक इस बात पर ध्यान न दिया जाये। आखिर जब लिखना जिम्मेदारी है तो बतलाना भी तो फर्ज है।
बधाई हो राज भाई आप नित नए कीर्तीमान बनाते रहिए , और हां हम तो एक हज़ार टिप्पणियों का रिकार्ड बनाने में लगे हैं एक साल में नहीं , एक महीने में हो जाएं तो ....????मजा ही आ जाए न
अजय कुमार झा
बधाई हो राजकुमार।
एक टिप्पणी भेजें