राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

रविवार, जनवरी 17, 2010

एक साल में एक हजार पोस्ट किसके खाते में है

अब जबकि हमारे ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ को मिलाकर हमारी एक हजार पोस्ट का आंकड़ा पूरा होने वाला है, इसी के साथ ब्लाग जगत में हमें कदम रखे अगले माह एक साल हो जाएगा, तो हमारे मन में एक विचार आया कि क्यों न जाना जाए अपने ब्लागर मित्रों में किनके खाते में एक साल में एक हजार पोस्ट लिखने का रिकॉर्ड है।

अगर आप जानते हों कि और किसी ने भी ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है तो जरूर बताएं।

10 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा रवि जन॰ 17, 08:19:00 am 2010  

भैया हम कौउनो रिकार्ड का चक्कर मा नाही परते हैं।
इसलिए जानत नही। तनि पावला जी की बात का धियान दि्या जाए। बधाई हो।

दिनेशराय द्विवेदी रवि जन॰ 17, 09:51:00 am 2010  

इस से अधिक अदालत पर पहले हो चुके हैं।

रवि सिंह रवि जन॰ 17, 09:55:00 am 2010  

बहुत बहुत बधाई आपको इस लक्ष्य तक पहुंचने पर

पी के शर्मा रवि जन॰ 17, 05:24:00 pm 2010  

अदालत है किसका - एक हजार की संख्‍या उन्‍हीं के खाते में जानी चाहिए - यह न हो कि हो किसी का और ख्‍याति कोई और हथिया ले। फिर अदालत में अदालत के मालिकाना हक के बारे में भी मुकदमा चलेगा। ... हा हा हा

अपना ब्‍लॉग तो सभी देख रहे हैं, पर कहां हम कहां एक हजार की संख्‍या एक साल में, न जी न, इम्‍पॉसीबल बट अविनाश वाचस्‍पति (आई एम पॉसीबल) मुझे तो यही लग रहा है, पर गिनेगा कौन ? उनकी तो इतनी मेल मिलती हैं पोस्‍टों की कि एक हजार की संख्‍या एक साल में वे भी पा करते ही होंगे। खैर ... जब तक वे खुद न बतलायें, तब तक इस बात पर ध्‍यान न दिया जाये। आखिर जब लिखना जिम्‍मेदारी है तो बतलाना भी तो फर्ज है।

अजय कुमार झा रवि जन॰ 17, 08:52:00 pm 2010  

बधाई हो राज भाई आप नित नए कीर्तीमान बनाते रहिए , और हां हम तो एक हज़ार टिप्पणियों का रिकार्ड बनाने में लगे हैं एक साल में नहीं , एक महीने में हो जाएं तो ....????मजा ही आ जाए न
अजय कुमार झा

Anil Pusadkar रवि जन॰ 17, 11:44:00 pm 2010  

बधाई हो राजकुमार।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP