राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, सितंबर 28, 2009

असली रावण कौन?

आज विजयदशमी का पर्व है। यानी एक तो असत्य पर सत्य की विजय का और दूसरा रावण की डेथ डे का, यानी आज रावण का अंत हुआ था। रावण का तो अंत हो गया, पर विश्व में करोड़ों रावण आज भी जिंदा हैं। सोचने वाली बात यह है कि असली रावण कौन है। जो मर गया वो रावण या आज जो जिंदा हैं वो रावण।

असली रावण कौन का सवाल हम इसलिए कर रहे हैं कि आज विजयदशमी के दिन हमारे पास एक एसएमएस आया। इसी ने हमें ब्लाग बिरादरी के सामने यह सवाल रखने को मजबूर किया कि असली रावण कौन है? इस एसएमएस का मजमून कुछ यूं है कि एक लंकापति रावण थे जिनके दस सिर और बीस आंखें थीं। बीस आंखों के बाद भी रावण की नजरें केवल एक स्त्री (सीता) पर थी। लेकिन आज के पुरुषों की दो आंखें हैं और नजरें हर स्त्री पर हैं, तो बताएं असली रावण कौन?

अंत में विजयदशमी की सबको शुभकामनाएं और बधाई।

साथ ही यह उम्मीद की अपने मन के रावण को मारो भाई।

5 टिप्पणियाँ:

Unknown सोम सित॰ 28, 01:09:00 pm 2009  

अब किसी नजर में क्या है ये कैसे जाना जा सकता है, पर सही नजरें न रखने वालों का मुंह काला हो यही विजयी दशमी पर कामना है

guru सोम सित॰ 28, 01:26:00 pm 2009  

मन के रावण को मारना ही रावण पर असली जीत है गुरु

बेनामी,  सोम सित॰ 28, 02:04:00 pm 2009  

सही फरमाया है आपने असली रावण तो वे पुरुष ही जिनकी नजरें गंदी होती हैं और औरतों को केवल उपभोग की वस्तु समझते हैं।

Unknown सोम सित॰ 28, 02:15:00 pm 2009  

आपके एसएमएस के बारे में जानकर अच्छा लगा, क्या किया जाए आज का जमाना रावणों का ही है।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP