राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

मंगलवार, सितंबर 22, 2009

मंदिरों में नारियल चढ़ाने का मतलब ही क्या है?

नवरात्रि का पर्व चल रहा है, ऐसे में रायपुर जिले के राजिम के मंदिरों में जाने का मौका मिला। इन मंदिरों में जो भक्तजन गए थे, उनमें इस बात का आक्रोश नजर आया कि मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले नारियलों को फोंडने की जहमत पंडित नहीं उठाते हैं और सारे के सारे नारियल वापस आ जाते हैं बिकने के लिए बाजार में। गांव-गांव से राजिम के मंदिर में आए लोग इस बात से बहुत खफा लगे कि मंदिर के पुजारी भक्तों को प्रसाद तक देना गंवारा नहीं करते हैं। प्रसाद के नाम पर शिव लिंग का पानी देकर ही खानापूर्ति की जाती है। ऐसे में भक्तजन एक-दूसरे ही यह सवाल करते नजर आए कि आखिर मंदिरों में नारियल चढ़ाने की मतलब ही क्या है? इनका सवाल सही भी है। वैसे हमें लगता है कि जैसा हाल अपने छत्तीसगढ़ के इन मंदिरों का है, वैसा ही हाल देश के हर मंदिर का होगा।

अपने मित्रों के साथ जब हम जतमई और घटारानी गए तो वहां पर तो हालत फिर भी ठीक थे और भक्तों को न सिर्फ प्रसाद दिया जा रहा था। बल्कि बाहर से आए भक्तों के लिए भंडारे में खाने तक की व्यवस्था थी। यह खाना बहुत ही अच्छा था कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दाल, चावल और सब्जी के साथ सबको भरपूर खाना परोसा गया। यहां आने वाले भक्त गण जितने खुश लगे उतने ही राजिम के मंदिरों में जाने वाले भक्त खफा लगे। इनके खफा होने का कारण यह था कि मंदिरों में जो भी भक्त नारियल लेकर गए उनको प्रसाद भी देना पुजारियों ने जरूरी नहीं समझा।

प्रसाद के नाम पर भक्तों को शिवलिंग का पानी दिया गया। ऐसे में गांवों से आए ग्रामीण भी मंदिरों से निकलते हुए खफा लगे और रास्ते भर यही बातें करते रहे कि मंदिरों में नारियल चढ़ाना ही ठीक नहीं है। हम लोग यहां नारियल चढ़ाते हैं तो कम से कम इनमें से कुछ को फोंडकर प्रसाद देना चाहिए, पर ऐसा नहीं किया जाता है, और पुजारी सारे नारियल उन्हीं दुकान वालों के पास वापस भेज देते हैं बेचने के लिए। ऐसे में अच्छा यही है कि बिना नारियल लिए बिना ही मंदिर जाएं और भगवान के दर्शन करके आ जाए। वास्तव में यह सोचने वाली बात है कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए पुजारियों के मन में कोई भाव नहीं रहते हैं। उनसे अगर प्रसाद मांगा जाए तो कह देते हैं कि मंदिर के नीचे जाइए वहां पर बिक रहा है, ले ले। अब मंदिर के नीचे बिकने वाली किसी भी सय को प्रसाद कैसे माना जा सकता है।

भक्त तो भगवान के चरणों में चढऩे वाली सय को ही प्रसाद मानते हैं। अगर यह कहा जाए कि मंदिरों के नाम पर पुजारियों की दुकानदारी चल रही है तो गलत नहीं होगा। लोग काफी दूर-दूर से राजिम के कुलेश्वर मंदिर में जाते हैं। यह मंदिर नदी के बीच में है। लोग घुटनों तक पानी से गुजरते हुए तपती धुप में भी मंदिर जाते हैं और पुजारी है कि उनको टका सा जवाब दे देते हैं कि प्रसाद तो मंदिर के बाहर ही मिलेगा। राजिम लोचन मंदिर में तो मंदिर के अंदर ही प्रसाद बेचा जाता है।

13 टिप्पणियाँ:

Gyan Darpan मंगल सित॰ 22, 06:37:00 am 2009  

सन १९८१ में मेरा बाबा रामदेव के मंदिर रामदेवरा (रुनिचा) जाना हुआ तब देखा कि प्रसाद की दुकानों पर टूटे फूटे लड्डू बिक रहे है पूछने पर पता चला कि मंदिर में चढा प्रसाद पुजारी इन दूकानदारों को बेचते है तब से मेरा तो प्रसाद चढाने के सम्बन्ध में विश्वास जी जाता रहा |

Udan Tashtari मंगल सित॰ 22, 07:26:00 am 2009  

आपकी और रतन सिंग जी बात सुन अब मन बदल सा गया है.

Unknown मंगल सित॰ 22, 07:39:00 am 2009  

आज कल के साधु-संन्यासी और पुजारी तो लुटेरे हो गए हैं।

sourabh agrwal,  मंगल सित॰ 22, 07:44:00 am 2009  

प्रसाद पर तो भक्तों का हक बनता है, मंदिरों में नारियल चढ़ाने की बजाए खुद ही फोंड देने चाहिए और थोड़ा सा प्रसाद के रूप में भगवान को भोग लगा देना चाहिए।

Unknown मंगल सित॰ 22, 07:59:00 am 2009  

भक्तजनों का खफा होना जायज है, पर इसका क्या किया जाए कि धर्म के ठेकेदार बन बैठे पुजारियों का कुछ नहीं होता है।

Unknown मंगल सित॰ 22, 08:16:00 am 2009  

नारियल बेचने वाले पुजारियों पर कड़ी कार्रवाई की दरकार है।

Unknown मंगल सित॰ 22, 08:52:00 am 2009  

सही फरमाया आपने देश के हर मंदिर का यही हाल है।

Unknown मंगल सित॰ 22, 09:26:00 am 2009  

देश के कई बड़े मंदिरों में तो पिछले दरवाजे से दर्शन करवाने के पैसे लिए जाते हैं।

अजित गुप्ता का कोना मंगल सित॰ 22, 10:02:00 am 2009  

हम भी तो लालच के कारण ही मन्दिर जाते हैं, हमेशा भगवान से माँगते ही रहते हैं। परसाद भी इसीलिए चढाते हैं कि भगवान बदले में कुछ देंगे। भगवान आपकी प्रेरणा के लिए हैं, ना कि कुछ माँगने के लिए। जिस दिन हम सुधर जाएंगे और भगवान से केवल प्रेरणा लेने जाएगे उसी दिन से परसाद का कारोबार बन्‍द होगा।

mark rai मंगल सित॰ 22, 12:24:00 pm 2009  

आकाश को देख रहा हूँ । कोई छोर नही दीखता । इतना फैला हुआ है ...... डर लग लगता है ।
सोचता हूँ । हमारे अलावा इस ब्रह्मांड में कही और जीवन है ???
....देश के हर मंदिर का यही हाल है....

Unknown मंगल सित॰ 22, 01:32:00 pm 2009  

इंसान भी तो स्वार्थी है, अपने स्वार्थ की खातिर मंदिर जाता है। नवरात्रि है, सावन है तो चलो मंदिर वैसे कभी मौका नहीं मिलता है मंदिर जाने का।

बेनामी,  बुध सित॰ 23, 12:26:00 am 2009  

नारियल तो मामूली बात है पुजारी तो मंदिरों से जेवर भी उड़ा लेते हैं, ऐसे किस्से कई बार अखबारों में पढऩे को मिलते हैं।

sanjay pal,  बुध सित॰ 23, 12:29:00 am 2009  

प्रसाद की उम्मीद लेकर मंदिर जाना ही गलत है। आस्था के साथ तो सदा से खिलवाड़ होते रहा है।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP