काश एक बार वो फिर मिल जाती....
न जाने कौन थी, वो खुबसूरत हसीना
मुश्किल कर दिया जिसने हमारा जीना ।।
मिली थी हमें एक सफर के दरमियान
पर कर न सके हम उससे पहचान ।।
करके अपनी कातिल नजरों के वार
कहीं रास्ते में ट्रेन से उतर गई यार ।।
दीवाना वो हमें अपना बना गई
हमारे दिल में अपना घर बसा गई ।।
दिल में उसकी तस्वीर बस गई है
लगता है हमारे दिल में समा गई है ।।
हम अपने दिल की भावना उसे बताएं कैसे
इतने बड़े जहांन में उसे पाएं कैसे ।।
काश हमें एक बार फिर वो मिल जाती
हमारी रूठी तकदीर संवर जाती।।
कर लेते पूरा अपने दिल का सपना
बना लेते सदा के लिए उसे अपना
(नोट: यह रचना हमारी 20 साल पुरानी डायरी की है)
मुश्किल कर दिया जिसने हमारा जीना ।।
मिली थी हमें एक सफर के दरमियान
पर कर न सके हम उससे पहचान ।।
करके अपनी कातिल नजरों के वार
कहीं रास्ते में ट्रेन से उतर गई यार ।।
दीवाना वो हमें अपना बना गई
हमारे दिल में अपना घर बसा गई ।।
दिल में उसकी तस्वीर बस गई है
लगता है हमारे दिल में समा गई है ।।
हम अपने दिल की भावना उसे बताएं कैसे
इतने बड़े जहांन में उसे पाएं कैसे ।।
काश हमें एक बार फिर वो मिल जाती
हमारी रूठी तकदीर संवर जाती।।
कर लेते पूरा अपने दिल का सपना
बना लेते सदा के लिए उसे अपना
(नोट: यह रचना हमारी 20 साल पुरानी डायरी की है)
10 टिप्पणियाँ:
बना लेते सदा के लिए उसे अपना.nice
आत्माभिव्यक्ति, बधाई।
वाह क्या बात है!!
यादे और टीसे फिर फिर उभरती हैं.
२० साल पहले...चलो, अब छोड़ो!! आगे की सुध लो जो साथ है सो है!
कविता बहुत अच्छी है, और नोट डालकर अच्छा किया नहीं तो हम तो कुछ ओर ही समझ रहे थे ऊपर से नीचे पढ़ते आते समय :)
जीवन में वह था एक कुसुम,
थे उस पर नित्य निछावर तुम,
यह सूख गया तो सूख गया,
मधुबन की छाती को देखो,
सूखीं इसकी कितनी कलियाँ
मुरझाईं कितनीं वल्लरियाँ,
जो मुरझाईं फिर कहाँ खिलीं?
पर बोलो सूखे फूलों पर,
कब मधुबन शोर मचाता है?
जो बीत गई सो बात गई।
"हरिवंशराय ‘बच्चन’"
मार खाये गा ना बे,बहुरानी के हाथ अगर डायरी लग गई तो बचेगा नही,गुनाह के सारे सबूत साथ मे ही रखे हुये है।हा हा हा…………।राजकुमार याने तू शुरू से ही रोमांटिक था,डाऊट तो होता था मगर तब ये डायरी का पता नही था।यादें ही तो इंसान का सबसे अनमोल खज़ाना है राजकुमार्।
जनाब कोई न कोई हसीना तो मिल ही गयी होगी, बीस बरस बीत चुके हैं।
अब उस पर कुछ नया लिखना चाहिये, नहीं ?
वाह क्या बात है!!
by god. matlab ye ki 20 sal pahle bhi aap aaj ajise hi romantic n flirt the?
;)
;)
;)
;)
एक टिप्पणी भेजें