जिंदा कुत्ते की मौत का सीधा प्रसारण
हमारे देश में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए न्यूज चैनलों के पास खबरों का ऐसा टोटा है कि उनके लिए कोई भी खबर सीधे प्रसारण के लायक हो जाती है। सड़क पर कोई कुत्ता सोया पड़ा है तो उसे मरा समङा कर ही कोई न्यूज चैनल उसका सीधा प्रसारण कैसे कर सकता है, इसका एक नमूना एक हास्य कलाकार के मुंह से सुनने को मिला। वास्तव में यह एक दुखद पहलू है कि इलेक्ट्रानिक मीडिया वाले कुछ भी दिखाने का काम करने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों राज्योत्सव की धूम मची हुई है। ऐसे में यहां पर कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देने में लगे हैं। ऐसे की एक कार्यक्रम में एक हास्य कलाकार राजू निगम ने अपनी कल्पना शीलता का परिचय देते हुए बताया बताया कि कैसे न्यूज चैनल ने सड़क पर सोए हुए कुत्ते को मरा हुआ समझकर उसका सीधा प्रसारण कर दिया।
इसमें बताया गया कि न्यूज रूम की रीडर बताती है कि अभी-अभी खबर मिली है कि हरियाणा की एक सड़क पर एक कुत्ते की दुखद मौत हो गई है। इसके बारे में जानकारी लेने हम सीधे चलते हैं अपने संवाददाता मनीष के पास।
हां तो मनीष बताएं कि यह घटना कैसे हुई।
मनीष- नेहा घटना के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि कुत्ते की मौत कैसे हुई है, लेकिन इस कुत्ते को किसी सज्जन ने यहां पर काफी समय से पड़े देखा तो हमें खबर की है।
तभी कुत्ते के भौकने की जोर-जोर से आवाजें आने लगती हैं।
न्यूज रीडर , संवादताता से पूछती हैं- लगता है मनीष कुत्ते के रिश्तेदार आ गए हैं।
उधर से मनीष की कोई आवाज नहीं आती है
न्यूज रीडर बार-बार पूछती हैं- मनीष क्या कुत्ते के रिश्तेदार आ गए हैं।
काफी देर बाद मनीष हांफते हुए बताते हैं- नेहा कुत्ते के रिश्तेदार नहीं आए हैं बल्कि मरा हुआ कुत्ता उठ गया है मुझे ही दौड़ा रहा है।
यह एक नमूना है कि कैसे खबरों के लालच में न्यूज चैनल वाले एक जिंदा कुत्ते तक को मरा हुआ समझ कर उसका सीधा प्रसारण करने से बाज नहीं आते हैं। वैसे ऐसा कोई प्रसारण किसी न्यूज चैनल से अब तक तो नहीं हुआ है और यह तो हास्य कलाकार की कल्पना है। लेकिन इसमें कोई दो मत नहीं है कि यह कल्पना कभी भी साकार हो सकती है।
9 टिप्पणियाँ:
कुत्ता तो कुत्ता है क्या पता मरने के बाद भी भौकने लगे. समाचार भी तो बनाना है. और फिर सबसे पहले हम ---- आखिर मरने का इंतजार ही क्यो करें.
कुत्ते को पुरा पेमेंट नही किया होगा? इसलिए कितनी देर तक मरने का अभिनय करता,जैसे ही उसका टाईम खत्म हुआ वो उठ कर भाग गया-जितना पैसा -उतना काम, हा-हा-हा
रिपोर्ट अधूरी थी जी ....यदि इंडिया टीवी पर चलती तो कुछ यूं होती ..कुत्ते के भौंकने के बाद कहते..
देखिये सिर्फ़ इस चैनल पर ...एक्सक्लुसिव ....कुत्ते की आत्मा कातिल का नाम ले रही है ..ये फ़ोटो और ये कहानी आपको और कहीं नहीं मिलेगी । फ़िर कुत्ते के भौंकने का विश्लेषन किया जाता । कमाल के हमारे चैनल्स ।
क्या काका, राज्योत्सव का मज़ा ले रहे हो?लो लो।
हा हा
ये भी खूब रही!
बी एस पाबला
hahahaha...bahut badhiya raha yeh bhi........
कुत्ते ने सब पानी फेर दिया..oh
बहुत ही सटीक व्यंग...इसी तरह की रिपोर्टिंग देख देख कर टी.वी. न्यूज़ से ही वितृष्णा हो गयी है.
ha-ha-ha... lekin -ve...
एक टिप्पणी भेजें