राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, दिसंबर 30, 2009

11 माह में 905 पोस्ट

ब्लाग जगत में हमें अभी एक साल नहीं हुआ है, लेकिन यह 2009 का वह साल बस जाने ही वाला है जिस साल में हमने ब्लाग बिरादरी में कदम रखा था। यहां हमने फरवरी में खेलगढ़ के साथ राजतंत्र के माध्यम से कदम रखा था। हमने अपने 11 माह के ब्लागर जीवन में अब तक अपने दोनों ब्लागों में 905 पोस्ट लिखी है। हमें ब्लाग बिरादरी का ऐसा प्यार मिला है जिसकी कल्पना हमने नहीं की थी।

2009 का साल एक दिन बाद चला जाएगा। ऐसे में हमने सोचा कि इस साल का अपना लेखा-जोखा ब्लाग बिरादरी से साझा कर लिया जाए। हमने ब्लाग जगत में फरवरी में खेलगढ़ के माध्यम से कदम रखा था। इस माह में हमने खेलगढ़ के लिए 57 पोस्ट लिखी। अपना दूसरा ब्लाग राजतंत्र हमने प्रारंभ तो फरवरी में ही कर लिया था, पर इस माह इसमें हम महज तीन पोस्ट ही लिख सके। अगले माह मार्च में जहां खेलगढ़ में हमने 45 पोस्ट लिखी, वहीं राजतंत्र में मात्र 8 पोस्ट ही लिख सके। राजतंत्र ने रफ्तार पकडऩे का काम अप्रैल में तब किया जब हमें चाणक्य को यूनीकोड में बदलने का तरीका मिला। इसके बाद हमने राजतंत्र में जो लिखना प्रारंभ किया तो अब तक लिख रहे हैं। हमें खेलगढ़ से ज्यादा इस ब्लाग में प्यार मिला है। राजतंत्र में हमने अब तक 325 पोस्ट लिखी है। इन पोस्टों को जहां 26470 पाठक मिले हैं, वहीं इन पोस्टों पर 3228 टिप्पणियां मिली हैं। इसी के साथ हमारा यह ब्लाग चिट्ठा जगत की रेटिंग में आज की तारीख में 41वें स्थान पर है। हमारे इस ब्लाग की 138 पोस्ट की चर्चा दूसरे ब्लागों में हमारे ब्लागर मित्रों ने की है।

अब जहां तक खेलगढ़ का सवाल है तो हमने इस ब्लाग में अब तक सबसे ज्यादा 580 पोस्ट लिखी है। इस ब्लाग में हमें अब तक पांच हजार पाठक भी नहीं मिले हैं, टिप्पणियां 147 मिली हैं। इसका चिट्ठा जगत की वरीयता में 195वां स्थान है।

बहरहाल हम ब्लाग जगत से जुड़कर काफी खुश हैं कि चलो हमें इसके माध्यम से कई मित्र बनाने का मौका मिला है। इन मित्रों की बातें फिर करेंगे। फिलहाल इतना ही। हम अपने उन सभी ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों के तहे दिल से आभारी हैं जिन्होंने हमारे ब्लाग के लिए अपना कीमती समय दिया है और अपान प्यार तथा स्नेह बरसाया है।

अंत में सभी ब्लागर मित्रों और पाठकों को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं और प्यार भरी बधाई

9 टिप्पणियाँ:

Unknown बुध दिस॰ 30, 08:55:00 am 2009  

बधाई!

आपका ब्लॉग लेखन सराहनीय है!

ब्लॉ.ललित शर्मा बुध दिस॰ 30, 09:32:00 am 2009  

बधाईयाँ जी बधाईयाँ, नये साल की भी बधाईयां

अजय कुमार झा बुध दिस॰ 30, 10:05:00 am 2009  

वाह राज भाई दिल खुश कर दिया आपने, बधाई और शुभकामनाएं

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } बुध दिस॰ 30, 10:51:00 am 2009  

बधाई बधाई आपकी सक्रियता और निरन्तरता को

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) बुध दिस॰ 30, 10:55:00 am 2009  

बधाई...बहुत-बहुत बधाई आपको...


आपको नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें...

समयचक्र बुध दिस॰ 30, 11:58:00 am 2009  

राजकुमार जी बधाई और शुभकामना हजारो पोस्ट हो... नववर्ष की हार्दिक शुभकामना

संगीता पुरी बुध दिस॰ 30, 05:32:00 pm 2009  

वर्ष पूरा होते होते हजार पोस्‍ट पूरे कर ही दें .. शुभकामनाएं !!

Udan Tashtari बुध दिस॰ 30, 05:51:00 pm 2009  

बहुत मेहनत की है आपने, बधाई के पात्र हैं.

----

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

आपका साधुवाद!!

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP