राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

रविवार, दिसंबर 06, 2009

भिलाई में ब्लागरों की मैराथन बैठक के बाद अब सीरियल ब्लास्ट की तैयारी

संजीव तिवारी, बीएस पाबला, शरद कोकास, राजकुमार ग्वालानी, ललित शर्मा एवं सूर्यकांत गुप्ता

भिलाई में अचानक छत्तीसगढ़ के ब्लागरों की एक आकस्मिक चिंतन बैठक हुई। इस लंबी आठ घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा चली। 12 बजे शरद कोकास के निवास में प्रारंभ हुई यह बैठक रात 8 बजे तक चली। इस बैठक में जो फैसले किए गए हैं वो हंगामाखेज है जो सीरियल ब्लास्ट के रूप में सामने आएंगे। फिलहाल करना होगा इन ब्लास्टों के लिए सबको थोड़ा सा इंतजार। लेकिन इतना जान ले कि इस बैठक में करीब एक दर्जन ब्लागर शामिल हुए लेकिन जिन मुद्दों पर चर्चा चली उन मुद्दों पर देश के साथ विदेशी ब्लागरों से भी चर्चा कर सहमति ले ली गई है कि कैसे-कैसे सीरियल ब्लास्ट करने हैं।
शरद कोकास
, सूर्यकांत गुप्ता, ललित शर्मा, अनिल पुसदकर, बालकृष्ण अय्यर, बीएस पाबला, राजकुमार ग्वालानी, एवं संजीव तिवारी

29 टिप्पणियाँ:

Unknown रवि दिस॰ 06, 09:17:00 pm 2009  

ऐसे सुमधुर सीरियल ब्लास्ट के लिये हम सदा तैयार रहते हैं… अरे जब सचमुच के ब्लास्ट हमें हिला नहीं सके तो आपके ये सीरियल ब्लास्ट तो हम ऐसे ही गप कर जायेंगे… जल्दी से भेजिये…
इन ब्लास्ट का ठेका किसे दिया है? पाबला जी को या कोकास जी को या आप खुद ही करेंगे किसी स्टेडियम में बैठकर… :) :)

अजय कुमार झा रवि दिस॰ 06, 09:18:00 pm 2009  

एक ब्लोग्गर जिनका फ़ोटू छूट गया है ......वो मोबाईल के माध्यम से सबके गले लगे और उपस्थित रहे ....उनका फ़ोटो देखने के लिए ...ई टीप के साथ की फ़ोटो देखें ...
और हां राज भाई ...इस ब्लास्ट का बडी बेसब्री से इंतजार रहेगा ..क्योंकि ये धमाके ....ब्लोगजगत को नई दिशा दिखाने में ...महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं ..इसका ंअंदाजा है हमें ..॥ आप सबको बधाई और शुभकामना

दिनेशराय द्विवेदी रवि दिस॰ 06, 09:41:00 pm 2009  

इस ब्लागर मिलन के लिए बहुत बहुत बधाई! ब्लास्टों की प्रतीक्षा रहेगी।

ताऊ रामपुरिया रवि दिस॰ 06, 09:44:00 pm 2009  

अगर मैं फ़ोटो सही देख पारहा हूं तो एक से एक धुरंधर ब्लागर्स दिखाई देरहे हैं. इनके द्वारा किया गया ब्लास्ट कितना सुमधुर होगा ? इसकी कल्पना से ही रोमांचित हैं.

वैसे आज दोपहर मे एक ब्लास्ट की आवाज आई थी क्या ये ब्लास्ट उसी संदर्भ मे हैं क्या? और यह आकस्मिक बैठक भी उसी संदर्भ मे थी?

रामराम.

ब्लॉ.ललित शर्मा रवि दिस॰ 06, 10:02:00 pm 2009  

ताऊ जी-एक से एक ग्रेनेड फ़ुटने वाले हैं जिनका धमाका कईयों की धज्जियां उड़ा देगा, बस देखते जाओ।
"छेड़ने पर मूक भी वाचाल हो जाता है दोस्त
टुटने पर आईना भी काल हो जाता है दोस्त
मत करो तुम आदमी के खुन का इतना हवन
जलने पर काला कोयला लाल हो जाता है दोस्त"

राजीव तनेजा रवि दिस॰ 06, 10:03:00 pm 2009  

अरे वाह...खूब मज़े किए होंगे आप सबने....

श्रेणीबद्ध धमाकों का इंतज़ार रहेगा

Udan Tashtari रवि दिस॰ 06, 10:10:00 pm 2009  

चिन्तन शिविर से विशिष्ट ब्लॉगर बाहर निकले, बधाई.

चिन्तन विषयों पर कुछ प्रकाश डाला जाता तो ब्लास्ट झेलने की तैयारी सरल हो जाती..

इन्तजार करते हैं पहले ब्लास्ट का.

:)

आठ घंटे साथ रहे और फिर भी सफल..यही गजब की उपलब्धि है, बधाई.

बेनामी,  रवि दिस॰ 06, 10:34:00 pm 2009  

अभी अभी प्राप्त, आज के एक समाचार पत्र में इस चिंतन बैठक की पृष्ठभूमि से संबंधित विषय पर जो पंक्तियाँ लिखी हैं, वह इस प्रकार है:

टिप्पणियों में... शालीनता की सीमा में रह कर... ऐसे ऐसे प्रहार... कि उसका तीखापन कई पुश्तों तक याद रहे

यह पूरी कतरन कल दिखेगी प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा वाले ब्लॉग पर

बी एस पाबला

संगीता पुरी रवि दिस॰ 06, 10:35:00 pm 2009  

आकस्मिक चिंतन बैठक में सीरियल धमाके का कार्यक्रम .. हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत को दहलाने का इरादा .. रोचक लग रहा है .. इंतजार रहेगा !!

मनोज कुमार रवि दिस॰ 06, 11:01:00 pm 2009  

ट्रेलर दिखा कर उत्सुकता बढ़ा दी है।

Mishra Pankaj रवि दिस॰ 06, 11:22:00 pm 2009  

जय हो
बाबुजी जरा धीरे चलो बिजली गीरी यहा बिजली गीरी!!!!कर दो ब्लास्ट हम तो साथ मे ही है हा एक बात करना जी ब्लास्ट करने से पहले बता लेना मै लाग आफ हो जाउगा :)

Sanjeet Tripathi रवि दिस॰ 06, 11:30:00 pm 2009  

lo kallo bat ji, awara bajara k bina hi baithak...

hmmm

awarapan k sath bajaarapan bhi dikhana padega ab to ji..... saavdhan ;)

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" रवि दिस॰ 06, 11:40:00 pm 2009  

जब इतने बडे बडे धुरन्धर ब्लागर्स एक साथ इकट्ठे होंगें...जिनमे "सवा लाख से एक लडाने वाले" अपने पाबला जी भी हैं तो इतना अन्दाजा तो हम सहज ही लगा सकते हैं कि वो ब्लास्ट कितना जबरदस्त होगा..
वैसे भाई घमाके जरा एक एक करके करना..कहीं ऎसा न हो कि सारे बम एक साथ ही फोड दो ओर हमारे जैसा कोई कमजोरदिल ब्लागर इन धमाकों को झेल ही न पाए :)

Anil Pusadkar रवि दिस॰ 06, 11:42:00 pm 2009  

संजीत सही कह रहे है राजकुमार,आखिर वो मेरे गुरूजी है और ब्लाग जगत मे लाने वाले भी।आगे से छत्तीसगढ मे उनको साथ लिये बिना कुछ नही होना चाहिये,क्यों अब ठीक है ना गुरूजी?

Tulsibhai रवि दिस॰ 06, 11:44:00 pm 2009  

" bahut hi accha laga ... is blogger meet ke liye aapko badhai "

----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

डॉ महेश सिन्हा रवि दिस॰ 06, 11:44:00 pm 2009  

चलिए इसी बहाने बंजारा की नींद खुली :)

डॉ महेश सिन्हा रवि दिस॰ 06, 11:47:00 pm 2009  

लगता है भाई लोग कुछ ज्यादा ही लिहाज कर रहे हैं . हमें खबर तो की होती ?

अजय कुमार झा सोम दिस॰ 07, 12:03:00 am 2009  

राज भाई ....सुना है कि कोई झाजी भी ..एक फ़ावडा लेकर ....कोई बारूदी सुरंग खोदने में लग गए हैं ....मौज मौज में पांव रखा नहीं कि ....धूम धडाम ......लगता है अबकि होली से पहले एक और दीवाली आएगी

Khushdeep Sehgal सोम दिस॰ 07, 12:04:00 am 2009  

राज जी,
ये तो बता दीजिए सीरियल ब्लास्ट के लिए हंसी के आरडीएक्स, मौज के ग्रेनेड्स और शब्दबाणों की एके 56 की सप्लाई का ठेका किसे दिया गया है..अब आप ही रास्ता दिखाओ...हमारे तो एटम बम भी सुरसुरी साबित हो जाते हैं...

जय हिंद...

सूर्यकान्त गुप्ता सोम दिस॰ 07, 12:41:00 am 2009  

वाह भाई राजकुमार जी
अच्छा है आपका राजतंत्र
सीरियल ब्लास्ट करने का पूरा है
आपके पास मूल मंत्र
तो करिए सीरियल ब्लास्ट
अधिक से अधिक जुड़ने का
छत्तीसगडिहा ब्लोगरों का
काम हो फास्ट
सर्वप्रथम आज के ब्लोगर्स मीटिंग
के लिए आपके द्वारा हमें उत्साहवर्धन
के लिए धन्यवाद्.

Kusum Thakur सोम दिस॰ 07, 01:48:00 am 2009  

ब्लॉगर मिलन की बहुत बहुत बधाई ! इस ब्लास्ट की प्रतीक्षा हमें भी है ।

Himanshu Pandey सोम दिस॰ 07, 05:58:00 am 2009  

ऐसे धुरंधर मिलें और चिंतन बैठक इतनी दीर्घ हो तो ब्लॉस्ट तो होना ही चाहिये !
प्रतीक्षित ! आभार ।

36solutions सोम दिस॰ 07, 01:29:00 pm 2009  

अरे भाई हम अपन घर में बिहिनिया गियारा बजे के गे गे रतिहा आठ बजे घर पहुंचेन त जोरदरहा बम फूटिस भाई.

आखा-बाखा जर गे हे. जय हो बिलागिंग बाई, मोर मेहरारू के सउत, तोर पियार म कतका झिन दीवाना होके अपन घर बार जरा डारिन.

Unknown सोम दिस॰ 07, 03:34:00 pm 2009  

भाई वाह !
ये हुई न बात.............

करो..........करो........ हम हैं न.........बांचने के लिए.....

अब दर्जन भर ब्लोगर जमा हुए हैं तो दर्जन भर ब्लास्ट के लिए तो हमें तैयार रहना ही होगा.......चलो..मज़ा आएगा ।

शुभकामनाओं सहित,
-अलबेला खत्री

समय चक्र सोम दिस॰ 07, 04:29:00 pm 2009  

ब्लागर मिलन के बारे में बढ़िया रपट दी है . बहुत उम्दा .

IRFAN सोम दिस॰ 07, 09:03:00 pm 2009  

sirial blasts!?
Hum to aapse pehle se hi darte hain,Pablaji!!

कडुवासच गुरु दिस॰ 10, 05:11:00 pm 2009  

.... सीरियल ब्लास्ट के रूप मे उठने बाले सराहनीय कदमों के लिये अग्रिम शुभकामनाएं !!!

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP