राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

गुरुवार, दिसंबर 17, 2009

मैं समीर लाल बोल रहा हूं कनाडा से ...

अचानक सुबह को करीब 9 बजे मोबाइल की घंटी बजी..
श्रीमती जी ने बताया कि आपका मोबाइल बज रहा है
हमने मोबाइल उठाया...
उधर से जैसे ही कहा गया कि मैं समीर लाल बोल रहा हूं कनाडा से..
इधर हमारे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
हमारी हालत ठीक वैसे हो गई थी जैसे किसी की बिग-बी यानी अमिताभ से बात करते समय हो सकती है। वैसे भी कम से कम हम तो समीर लाल जी को ब्लाग जगत का बिग-बी मानते हैं।
हमें यकीन ही नहीं हुआ कि हम समीर जी से बात कर रहे हैं।

हमें इतना तो मालूम था कि वे फोन करेंगे, लेकिन इतनी जल्दी करेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी।
हम बता दें कि हमारी कल की एक पोस्ट महेन्द्र मिश्र से मोबाइल पर हुई बात-ऐसा लगा सामने हो गई मुलाकात... में समीर जी की टिप्पणी आई थी और उन्होंने ई-मेल से हमारा फोन नंबर मांगा था। हमें उनका ई-मेल मालूम नहीं है, ऐसे में हमने उनका फोन आने के एक मिनट पहले ही टिप्पणी देकर अपना मोबाइल नंबर लिखा था। इसीलिए आश्चर्य हो रहा था कि अपने समीर भाई ने इतनी तेजी कैसे दिखाई।
समीर भाई ने इतनी नहीं बल्कि इससे ज्यादा तेजी दिखाई थी और उन्होंने ललित शर्मा जी से हमारा नंबर लेकर फोन किया था।
समीर जी से जब हमने पूछा कि अभी तो हमने अपने ब्लाग में आपके लिए अपना मोबाइल नंबर डाला है और अभी आपका फोन आ गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्लाग तो नहीं देखा है, बल्कि ललित शर्मा से नंबर लेकर बात कर रहे हैं।
हमें समीर भाई का फोन आने से इतना सुखद आश्चर्य हुआ कि हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि हम उनसे क्या बात करें। यह सब इतना अचानक हुआ कि कुछ सोचने और समझने का मौका ही नहीं मिला।
समीर भाई से यही कोई तीन मिनट बात हुई होगी। इतने कम समय में हमें जो एक सबसे बड़ी बात समझ आई वह यह कि वास्तव में समीर भाई कितने साधारण हैं। वैसे तो ब्लाग में उनकी दिनचर्या और उनके बारे में जानकर लगता नहीं था कि ये इंसान इतने साधारण हो सकते हैं। उनसे बात करके ऐसा लगा ही नहीं कि हम एक ऐसे इंसान से बात कर रहे हैं जिनको ब्लाग जगत का बिग-बी कहा जा सकता है।
समीर भाई ने हमारा हाल-चाल पूछा और बताया कि वे अगले साल भारत आने का विचार कर रहे हैं। उन्होंने हमसे पूछा कि आप लोग नए साल में जबलपुर जाने वाले हैं। हमने बताया कि ललित शर्मा जी ऐसी कोई योजना बना तो रहे हैं, संभवत: नए साल में जबलपुर में एक छोटा ब्लागर सम्मेलन हो सकता है।
समीर भाई ने फिर बात करने का वादा किया। हमने भी उनका मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में सहेज कर रख लिया है।

18 टिप्पणियाँ:

Khushdeep Sehgal गुरु दिस॰ 17, 07:17:00 am 2009  

राजकुमार जी.
समीर जी हैं ही वो सूरज जिनके प्रकाश ने ब्लॉगिंग की दुनिया को चमका रखा है...आपने उन्हें बिग-बी बताया...मेरा इस पर आपसे थोड़ा मतभेद है...मेरी नज़र में अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के समीर लाल 'समीर' हैं...

जय हिंद...

मनोज कुमार गुरु दिस॰ 17, 07:22:00 am 2009  

अच्छी जानकारी। धन्यवाद।

दिनेशराय द्विवेदी गुरु दिस॰ 17, 08:04:00 am 2009  

मानसून पूर्व की बरसात मुबारक हो!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' गुरु दिस॰ 17, 08:20:00 am 2009  

बहुत बढ़िया!
आप ब्लॉगर सम्मेलन कराइए। हम ङी आ जायेंगे
बिग ब्लॉगर से मिलने के लिए!

mehek गुरु दिस॰ 17, 08:41:00 am 2009  

ye baat sahi hai,blogjagat ke big -b sameer ji hai,aur unka dil bahut bada,iska anubhav hum bhi kar chuke,ishwar unhe hamesha swasth rakhe.

Udan Tashtari गुरु दिस॰ 17, 08:57:00 am 2009  

आभार मित्र इस स्नेह के लिए..

ताऊ रामपुरिया गुरु दिस॰ 17, 11:20:00 am 2009  

खुशदीप जी के इस कथन "मेरी नज़र में अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के समीर लाल 'समीर' हैं..." से सहमत.

उनका फ़ोन तो कभी भी आ टपकता है.

रामराम.

Ashvin Bhatt गुरु दिस॰ 17, 11:46:00 am 2009  

समीर जी के बारे में जितना कहे उतना कम हैं... उड़न तश्तरी जी का एक न एक कमेन्ट हर ब्लॉग पर मिल ही जायेगा... अपने देश में न रहते हुए भी अपनी मातृभाषा की सेवा कर रहे हैं ऐसे महान व्यक्तित्व को सलाम.....!!! बात रही इनकी फुर्ती की तो इनका नाम ही "समीर" है मगर काम तो 'समीर' से भी तेज हैं...!!!

ये ऐसे बिग बी हैं जिनकी रोज एक नयी फिल्म रिलीज़ होती हैं..... :)

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) गुरु दिस॰ 17, 12:15:00 pm 2009  

हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था...... आदरणीय समीरजी..... ने हमें भी ऐसा ही सर्प्रायिस दिया था..... और हम अभिभूत हो गए ...थे.... .

अजय कुमार झा गुरु दिस॰ 17, 12:55:00 pm 2009  

आप खुशकिस्मत हैं राज भाई ...डायरेक्ट एलियन से संपर्क जुड गया वो भी बिना सा रे गा मा वाले रितिक के कंप्यूटर पे संदेश भेजे ..। हम तो दो दिन तक पगलाए रहे थे ..जब एलियन जी का फ़ोन आया था ...ऐसा लग रहा था कोई बांका छोरा ...फ़ौरेन से ...हमसे दिल्लगी कर रहा है ..उनकी आवाज में जादू है ......है न

Pramendra Pratap Singh गुरु दिस॰ 17, 01:55:00 pm 2009  

बहुत बहुत बधाई, उनसे बात होना वकाई बहुत अच्‍छी बात है।

Sulabh Jaiswal "सुलभ" गुरु दिस॰ 17, 02:40:00 pm 2009  


एक साधारण व्यक्ति अपनी सहज सामजिक प्रतिबद्धता और ब्लॉग जगत में सर्वमान्य उपस्थिति के चलते ही असाधारण व्यक्तित्व का स्वामी हैं.

समीर जी ने अपने अपने नाम और ब्लॉग "उड़न तश्तरी" दोनों को सार्थक किया और इसे अनंत आकाश तक फैला दिया है. उनको सलाम है.

- सुलभ

विनोद कुमार पांडेय गुरु दिस॰ 17, 08:26:00 pm 2009  

इसमें कोई शक़ नही की वो बिग बी नही ब्लॉग जगत के..बढ़िया प्रयास ब्लॉगर सम्मेलन के लिए अभी से शुभकामनाएँ

Vinashaay sharma गुरु दिस॰ 17, 08:30:00 pm 2009  

सहमत हूँ,सुलभ सतरंगी जी से ।

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद गुरु दिस॰ 17, 11:12:00 pm 2009  

"उधर से जैसे ही कहा गया कि मैं समीर लाल बोल रहा हूं कनाडा से..
इधर हमारे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।"

ठीक उसी तरह जब तेंदुलकर का फ़ोन पाकर दुकानदार चिल्ला उठता है... ओह,सचिन... सचिन का फ़ोन!!!!

PD शुक्र दिस॰ 18, 01:30:00 am 2009  

sameer ji Big B to katayi nahi hain, aur na hi Big B sameer ji ho sakte hain.. aapne kitno se suna hai ki Amitabh Bachchan ne kisi ko achanak se phone kiya ho?? :)

अजित वडनेरकर शुक्र दिस॰ 18, 06:31:00 am 2009  

खुशदीप सहगल की बात जम गई...

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP