ये रहा है हमारा पहला ब्लास्ट-जल्द मिलेगा दिग्गजों की नई चर्चा का ब्रेक फास्ट
मस्ती के पलों में संजीव तिवारी, बीएस पाबला, राजकुमार ग्वालानी, ललित शर्मा, शरद कोकास, और सूर्यकांत गुप्ता
भिलाई की ब्लागर बैठक में जो सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बनी है, उस योजना के पहले ब्लास्ट के रूप में फिलहाल इतना जान लें कि जल्द ही दिग्गज ब्लागर एक नई चिट्ठा चर्चा प्रारंभ करने वाले हैं। इस चर्चा में अपने देशी के साथ कुछ विदेशी ब्लागर भी शामिल होंगे। अभी हम किसी भी नाम का खुलासा नहीं करेंगे। लेकिन इतना तय है कि जो नाम सामने आएंगे उसमें जरूर कुछ नाम चौकाने वाले होंगे। जो लोग इस चर्चा में शामिल होंगे उनसे बात हो गई है। बस ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहां जो चर्चा होगी वह साफ-सुधरी और स्वस्थ मानसिकता वाली होगी इतना जरूर कह सकते हैं। वैसे आप चाहें तो कयास लगा सकते हैं कि कौन-कौन दिग्गज ब्लागर चर्चा करने वालों में शामिल हो सकते हैं।
यह एक छोटा सा ब्लास्ट है। इसके आगे अभी और ब्लास्ट होने हैं, लेकिन उसके लिए भी इंजतार करना होगा। आप सोच भी नहीं सकते हैं कि ब्लाग बिरादरी को एक नई दिशा देने के लिए कैसी-कैसी योजना बना चुकी है। लेकिन किसी भी योजना तब तक खुलासा नहीं किया जाएगा जब तक उस योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता है। किसी भी योजना के अंजाम तक पहुंचने की स्थिति में उस योजना यानी उस ब्लास्ट का धमाका किया जाएगा।
तब तक के लिए विदा.. वंदेमातरम् जय हिन्द, जय भारत, जय छत्तीसगढ़ बैठक के मस्ती के पलों में बीएस पाबला, शरद कोकास, संजीव तिवारी,ललित शर्मा, राजकुमार ग्वालानी, और सूर्यकांत गुप्ता
13 टिप्पणियाँ:
ब्रिगेड आपके साथ है
जय हो भैया ये दुसरा ब्लास्ट "हमारे जबलपुर ब्रिगेड का हो गया", अब देखते ही जाओ, देखते ही जाओ,
ब्लॉस्ट शब्द खतरनाक लगता है । एक नयी साफ सुथरी चर्चा की शुरुआत की खबर एक रचनात्मक नयी शुरुआत की खबर है ।
नया मंच समर्थ और सार्थक हो-यही शुभाकांक्षा ।
हिमांशु सही कह रहे हैं राजकुमार,ये ब्लास्ट-फ़्लास्ट अच्छा शब्द नही है।
अगर ये ब्लास्ट है, तो ऐसे और भी अनेकों बिग बैंगों का इंतजार रहेगा.
शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ.
फुस्स !
ब्रेक भी और फास्ट भी
पर मुझे क्यों नहीं बुलाया
मैंने तो सबको बुलाया है।
रचनात्मक पहल के लिये शुभकामनाऐं.. ब्लास्ट का सुन हम तो घबरा गये थे.. हिमांशु से सहमती..
दिग्गज ब्लागर
कोई वरिष्ठ , चुनिन्दा कहला कर आत्म तुष्टि करता हैं कोई दिग्गज कहला कर कोई अन्तर ??
एक नई चिट्ठा चर्चा
बढ़िया हैं बधाई
अपने देशी के साथ कुछ विदेशी ब्लागर
विदेशी ब्लॉगर भारतीये हैं या हिन्दी ब्लॉग लिखने वाले विदेशी ??
जो नाम सामने आएंगे उसमें जरूर कुछ नाम चौकाने वाले होंगे।
अगर एक ही नाम नयी और पुरानी दोनों चर्चो की सदस्य सूची मे होगाया तो क्या माना जाये वो वरिष्ठ चर्चाकर है या दिग्गज चर्चाकार हैं
यह एक छोटा सा ब्लास्ट है।
ब्लास्ट कितना बड़ा या छोटा हैं ये उसमे हुई मौतों से पता चलता हैं । जहाँ सृजन की बात होती हैं वहाँ ब्लास्ट की बात कैसे की जा सकती हैं । फिर तो मानसिकता भी वही रहेगी जो वरिष्ठ की थी । वरिष्ठ करे तो , दिग्गज करे तो कर तो धमाका ही रहा हैं
शायद बृह्माण्ड का और सौरमण्डल का और सूर्य और पृथ्वि का और इंसान का .. सृजन किसी ब्लास्ट से ही हुआ था ?
एक नई चिट्ठा चर्चा
बढ़िया हैं बधाई
ब्लाग जगत में सभी के लिए स्पेस है:)
एक टिप्पणी भेजें