रास्ते में मौत का सामान
सड़क के बीच में किस तरह से लोग मौत का सामान लेकर चलते हैं इसका नमूना कई बार देखने को मिलता है। हम राजधानी रायपुर ने जब नई राजधानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच की रिपोर्टिंग करने जा रहे थे, तो रास्ते में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जिसे हमने अपने कैमरे में बस में बैठे-बैठे ही कैद कर लिया। इस लंबे चौड़े मौत के सामान वाले ट्रक के कारण काफी समय रास्ता जाम रहा।
3 टिप्पणियाँ:
यमदुतों को भी अपना कोटा पुरा करने के लिए सड़क पर आना ही पड़ता है। इसीलिए तो इन ट्रकों को (पर)लोकवाहक कहा गया। अब जो इनसे खुद बच जाए तो बच जाए, ये तो बचाने वाले नही हैं।
दूसरों की सुविधा का ख़याल तो स्वप्न जैसा है
आये दिन ये नजारे देखने को मिलते हैं सडकों पर. इनको नियंत्रण करने वाले खुद इनके नियंत्रण मे हैं तो कौन रोकेगा?
रामराम.
एक टिप्पणी भेजें