राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

शनिवार, दिसंबर 05, 2009

पोस्ट का नाबाद तिहरा शतक



हमारे ब्लाग राजतंत्र में पोस्ट का नाबाद तिहरा शतक पूरा हो चुका है। इसी के साथ अब हमारे ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ को मिलाकर 850 पोस्ट हो चुकी है। ये पोस्ट महज 10 माह में पूरी हुई है। इसी के साथ हमको इन दोनों ब्लागों में करीब 29 हजार पाठक मिले हैं और करीब 3000 हजार टिप्पणियों से हमारे ब्लागर मित्रों और पाठकों ने अपना स्नेह बरसाया है।

आज से करीब 10 माह पहले फरवरी में हमने ब्लाग जगत में खेलगढ़ के माध्यम से कदम रखा था। इसके बाद हमने एक और ब्लाग राजतंत्र बनाया। आज हमें इस बात की खुशी है कि हम इन दो ब्लागों के माध्यम से समाज और देश के लिए कुछ कर पा रहे हैं। हम राजतंत्र की बात करें तो यह एक ऐेसा ब्लाग है जिसे काफी कम समय में ही ब्लाग बिरादरी और पाठकों का बहुत ज्यादा प्यार और स्नेह मिला है। इस ब्लाग की जिंदगी 9 माह की है और इतने कम समय में हमने इस ब्लाग पर 300 से ज्यादा पोस्ट लिखी है जिसे 24 हजार से ज्यादा पाठकों ने पढ़ा है। इसी के साथ इस ब्लाग का वरीयता में इस समय 50 वां स्थान है। इस ब्लाग की पोस्टों पर करीब 3000 टिप्पणियां मिली हैं। इस ब्लाग का 22 से ज्यादा चिट्ठों में उल्लेख हो चुका है और 100 से ज्यादा पोस्टों की चर्चा हो चुकी है। इसी के साथ हमारे इस ब्लाग की कई पोस्टों को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है।

अब खेलगढ़ की बात करें तो हमने 10 माह में सबसे ज्यादा 547 पोस्ट खेलगढ़ में ही लिखी है। इन पोस्टों पर हमें करीब 150 टिप्पणियां मिली हैं, और इस ब्लाग को चार हजार चार सौ से भी ज्यादा पाठक मिले हैं। इसी के साथ इसका वरीयता क्रम भी 230 है। खेलगढ़ को भले कम पाठक मिले हैं, पर हमें इस बात का कोई अफसोस नहीं है। हमें इस बात की खुशी है कि अपने राज्य के खेलों को एक नई दिशा देने का जो काम हम कर रहे
हैं
वह धीरे-धीरे ही सही पर सफल हो रहा है।

हमारे दोनों ब्लागों को मिलाकर 850 पोस्ट हो गई हैं। अब हमारे कदम 1000 वीं पोस्ट की तरफ हैं। बहुत जल्द यह आंकड़ा भी हम प्राप्त कर लेंगे।


हम जब ब्लाग जगत में आए थे, तब हमें मालूम नहीं था कि हमें यहां पर इतना ज्यादा प्यार मिलेगा कि हमें लिखने के लिए अपनी दिनचर्या को भी बदलना पड़ेगा। हम बताना चाहते हैं कि प्रेस के काम के बाद हमें रात को एक बजे के बाद ही सोना नसीब होता है। ऐसे में पहले हम सुबह 9 बजे के बाद ही उठते थे, लेकिन जब से ब्लाग लिखने लगे हैं हमें 6 से 7 बजे के बीच उठाया पड़ता है क्योंकि सुबह 10.30 बजे प्रेस जाना पड़ता है मीटिंग में। इसके बाद प्रारंभ हो जाती है, रोज की खबरों के लिए मशक्कत।

हम उन सभी ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों और उन मित्रों के तहे दिल से आभारी हैं जो हमारे ब्लाग पर अपनी नजरें इनायत करते हैं और अपने प्यार के रूप में टिप्पणियों की बरसात करते हैं। हम आशा करते हैं कि हमें ब्लाग बिरादरी के साथ पाठकों का इसी तरह से प्यार और स्नेह मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ विदा होते हैं कि कल फिर से नई पोस्ट के साथ हाजिर होंगे।

21 टिप्पणियाँ:

मनोज कुमार शनि दिस॰ 05, 06:17:00 am 2009  

कृपया बधाई स्वीकारें।

Unknown शनि दिस॰ 05, 08:00:00 am 2009  

यूं ही लिखते रहे सदा

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:25:00 am 2009  

क्या रफ़तार है?
पैदा न नो जमी से नया आसमा कोई
मुझे डर लगता है आपकी रफ़्तार देखकर

300 वीं पोस्ट की बधाई हो

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:25:00 am 2009  

क्या रफ़तार है?
पैदा न नो जमी से नया आसमा कोई
मुझे डर लगता है आपकी रफ़्तार देखकर

300 वीं पोस्ट की बधाई हो

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:25:00 am 2009  

क्या रफ़तार है?
पैदा न नो जमी से नया आसमा कोई
मुझे डर लगता है आपकी रफ़्तार देखकर

300 वीं पोस्ट की बधाई हो

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:26:00 am 2009  

क्या रफ़तार है?
पैदा न नो जमी से नया आसमा कोई
मुझे डर लगता है आपकी रफ़्तार देखकर

300 वीं पोस्ट की बधाई हो

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:26:00 am 2009  

क्या रफ़तार है?
पैदा न नो जमी से नया आसमा कोई
मुझे डर लगता है आपकी रफ़्तार देखकर

300 वीं पोस्ट की बधाई हो

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:27:00 am 2009  

तो फ़िर आज पार्टी होनी चाहिए,
तैयार रहना मै आ रहा हुँ, इस खुशी मे पाँच टिप्पणी और ले।

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:28:00 am 2009  

तो फ़िर आज पार्टी होनी चाहिए,
तैयार रहना मै आ रहा हुँ, इस खुशी मे पाँच टिप्पणी और ले।

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:28:00 am 2009  

तो फ़िर आज पार्टी होनी चाहिए,
तैयार रहना मै आ रहा हुँ, इस खुशी मे पाँच टिप्पणी और ले।

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:28:00 am 2009  

तो फ़िर आज पार्टी होनी चाहिए,
तैयार रहना मै आ रहा हुँ, इस खुशी मे पाँच टिप्पणी और ले।

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि दिस॰ 05, 08:28:00 am 2009  

तो फ़िर आज पार्टी होनी चाहिए,
तैयार रहना मै आ रहा हुँ, इस खुशी मे पाँच टिप्पणी और ले।

राजकुमार ग्वालानी शनि दिस॰ 05, 08:38:00 am 2009  

शर्मा जी
आप तो कल रायपुर आ रहे हैं न फिर जो जाएगी पार्टी, वैसे पाबला जी हमारी तरफ से भिलाई में पार्टी देने की तैयारी कल से कर रहे हंै और कल उनकी तरफ से सभी ब्लागरों को भिलाई होटल में पार्टी है। आप तो चल ही रहे हैं हमारे साथ। फिर चो चाले चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, या फिर कोई बिरयानी खा सकते हैं, चिंता मत करें हम किसी से कहेंगे नहीं.. हां.. हां... हां... कैसी रहेगी बिरयानी पार्टी। आप चाहे तो वेज बिरयानी भी मिल जाएगी। आप आपको तय करना है कौन सी बिरयानी खाएंगे।

राजकुमार ग्वालानी शनि दिस॰ 05, 08:53:00 am 2009  

शर्मा जी
आप तो कल रायपुर आ रहे हैं न फिर जो जाएगी पार्टी, वैसे पाबला जी हमारी तरफ से भिलाई में पार्टी देने की तैयारी कल से कर रहे हंै और कल उनकी तरफ से सभी ब्लागरों को भिलाई होटल में पार्टी है। आप तो चल ही रहे हैं हमारे साथ। फिर जो चाहे चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, या फिर कोई बिरयानी खा सकते हैं, चिंता मत करें हम किसी से कहेंगे नहीं.. हां.. हां... हां... कैसी रहेगी बिरयानी पार्टी। आप चाहे तो वेज बिरयानी भी मिल जाएगी। अब आपको तय करना है कौन सी बिरयानी खाएंगे।
(कुछ गलतियों को सुधारते हुए)

राजकुमार ग्वालानी शनि दिस॰ 05, 08:54:00 am 2009  

अरे-अरे ... शर्मा जी हम एक बात तो कहना भूल ही गए कि आपकी टॉप टेन टिप्पणियों के लिए टॉप टेन प्लेट बिरयानी आपके इंजतार में रहेंगी।

sanjay varma,  शनि दिस॰ 05, 09:21:00 am 2009  

जल्द ही 1000वीं पोस्ट पूरी करें

guru शनि दिस॰ 05, 09:40:00 am 2009  

बधाई हो गुरु

बेनामी,  शनि दिस॰ 05, 12:16:00 pm 2009  

संयुक्त 1000 वीं पोस्ट की अग्रिम शुभकामनाएँ।
पार्टी तो बनती है जी :-)

बी एस पाबला>

अजय कुमार झा शनि दिस॰ 05, 05:47:00 pm 2009  

सहवाग का तिहरा शतक पूरा न हो पाने का सारा अफ़सोस गायब हो गया जी ...यहां की सेंचुरी पे सेंचुरी देख के ....पार्टी की तैयारी चल रही है ...किजीये किजीये ..हम भी सब वसूल लेंगे

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP