अजय जी, यह तस्वीर रायपुर के करीब 80 किलो मीटर की दूरी पर स्थिति पलारी नामक गांव के एक मंदिर बाल समुद के तालाब की है। यह तस्वीर हमने तब खींची थी जब कुछ दिनों पहले हम वहां गए थे। दरअसल इस गांव में हमारे भाई की दुकान है। यह वह गांव है जहां हमारा बचपन बीता है।
10 टिप्पणियाँ:
बेहद मनोरम दृश्य
अच्छी तस्वीर है, जर बता भी दें कहाँ की है
तस्वीर सुन्दर है ही -- शीर्षक और भी सुन्दर है
बधाई
achchha drashya
अद्भुत समन्वय .
सुन्दर!
अजय जी,
यह तस्वीर रायपुर के करीब 80 किलो मीटर की दूरी पर स्थिति पलारी नामक गांव के एक मंदिर बाल समुद के तालाब की है। यह तस्वीर हमने तब खींची थी जब कुछ दिनों पहले हम वहां गए थे। दरअसल इस गांव में हमारे भाई की दुकान है। यह वह गांव है जहां हमारा बचपन बीता है।
वाह क्या सीन है ....
क्या सीन है ....
हिन्दी चिट्ठाकारों का आर्थिक सर्वेक्षण : परिणामो पर एक नजर
Ek sadharan se drishy ko aapke najariye ne asadharan bana diya....Waah !!
एक टिप्पणी भेजें