वोट नहीं नोट
दक्षिण अफ्रीका में अपनी आईपीएल टीम को छोड़कर किंग खान यानी शाहरुख खान जब भारत लौटे थे तो उन्होंने इसके पीछे का कारण मतदान यानी वोट को बताया था कि वे मतदान करना चाहते हैं इसलिए लौटे हैं। लेकिन हकीकत का पर्दाफाश तो इसके बाद हुआ कि जवाब वास्तव में वोट देने की मोहब्बत में नहीं बल्कि नोट कमाने की चाह में भारत लौटे थे।
दरअसल किंग खान को एक निजी समारोह में अपने डांस के जलवे दिखाने के लिए तीन करोड़ रुपए का ऑफर था। भला किंग खान इतने बड़े ऑफर को कैसे ठुकरा सकते थे। सो खान साहब वापस लौटे। अब जबकि उनको लौटना था तो उन्होंने इसके लिए बहाना बनाया कि उनको वोट देना है। अगर खान मियां यह कहते हुए लौटते की उनको एक डांस के लिए जाना है शायद यह सवाल खड़ा होता कि खान मियां को अपने डांस और फिल्मों से इतना ही ज्यादा लगाव है तो वे आखिर आईपीएल से क्यों जुड़े। मान गए किंग खान बहाने बनाना तो कोई आप से सीखे। अब यह आपको तय करना है कि वास्तव में किंग खान को वोट से मतलब है या फिर नोट से ।
आपके विचार आमंत्रित हैं।
5 टिप्पणियाँ:
दुनिया नोट की ही दीवानी है गुरु
ray aapni apni
फिल्मी कलाकार लोकप्रियता पाने के लिए जो करें कम है। किंग खान अगर यह कहते हुए अफ्रीका से वापस आते कि उनको एक डांस शो देना है तो उन पर ऊंगली उठ सकती थी। सामने चुनाव थे सो किंग खान को एक अच्छा बहान सुझ गया और उन्होंने चुनावी छक्का जड़ दिया।
फिल्म स्टार पैसों के कितने दीवाने हैं यह बताने की जरूरत नहीं। पैसों के लिए ये सब कर सकते हैं। पैसों के सामने रिश्ते नाते मायने नहीं रखते हैं फिर तो यह वोट का मामला है। मान खान किंग खान को अच्छा उल्लू बनाया उन्होंने अपनी टीम को।
न बाप बड़ा ने भईया सबसे बड़ा रुपइया ..... जय हो शाखरुख भईया
एक टिप्पणी भेजें