राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, अगस्त 05, 2009

ट्रेन का पहला सफर-टीटी पर गया गांव वाला चढ़

यह बात उस जमाने की है जब ट्रेनों में कोयले का इंजन लगता था। एक गांव का बंदा पहली बार ट्रेन में सफर करने के शौक के चलते अपने गांव से रायपुर पहुंचा और बिलासपुर जाने के लिए टिकट कटाने गया तो वहां पर उसने टिकट देने वाले बंदे से पूछा कि भईया जरा बता दीजिए कि ट्रेन कैसी होती है और हमें कहां पर से ट्रेन में चढ़ाना है। टिकट कलर्क ने उस गांव के बंदे को विस्तार से समझाया कि ट्रेन काले रंग की होती है और उसके मुंह से धुंआ निकलता। ट्रेन पटरी में चलती है। जैसे ही ट्रेन आए तुम बैठ जाना।

बंदा ट्रेन के बारे में जानकारी लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गया। थोड़ी देर बाद एक टिकट चेकर साहब जो कि खुद पूरी तरह से काले थे और काले कोटे के साथ काली पेट पहने हुए थे, सिगरेट के कस लगाते हुए मस्त चाल से पटरी के बीचों-बीच चल आ रहे थे। गांव वाले बंदे को लगा कि यार शायद यही ट्रेन है। फिर क्या था उसने आव देखा न ताव उन टिकट चेकर के पास आते ही कूद कर चढ़ गए जनाब उनके कंघे पर। टिकट चेकर परेशान हो गए, और उसको बोलने लगे भाई साहब आप ये क्या कर रहे हैं। गांव वाले ने कहा क्या कर रहे हैं का क्या मतलब है। भईया हमने टिकट लिया है। ये देखों टिकट, हमें जल्दी से बिलासपुर पहुंचा दो। पहली बार तो ट्रेन में बैठने का मौका मिला है, और आप हैं कि कह रहे हैं कि क्या कर रहे हैं। एक तो बहुत देर से हम इंतजार कर रहे हैं और अब आप इतनी देर बाद आए हैं, और हमें से ही पूछ रहे हैं कि क्या कर रहे हैं।

8 टिप्पणियाँ:

श्यामल सुमन बुध अग॰ 05, 07:10:00 am 2009  

ये कहानी तो संभवतः देश के हर भाग में प्रचलित है।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

Unknown बुध अग॰ 05, 08:21:00 am 2009  

गांव वाले की जय हो ....

Unknown बुध अग॰ 05, 08:37:00 am 2009  

लाजवाब.. हंसी के फूहारे छूट पड़े

mukesh,  बुध अग॰ 05, 08:50:00 am 2009  

बेचारा टीटी

Unknown बुध अग॰ 05, 09:27:00 am 2009  

मजेदार किस्सा है।

दिनेशराय द्विवेदी बुध अग॰ 05, 06:49:00 pm 2009  

रक्षाबंधन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
विश्व-भ्रातृत्व विजयी हो!

दिनेशराय द्विवेदी बुध अग॰ 05, 06:49:00 pm 2009  

रक्षाबंधन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
विश्व-भ्रातृत्व विजयी हो!

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी बुध अग॰ 05, 10:54:00 pm 2009  

गजब चुटकुला है जी, अच्छी हँसी लायक। अब यह मत कहिएगा कि सच्ची घटना है, नहीं तो रो पड़ूंगा। :)

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP