राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

शनिवार, अगस्त 15, 2009

शहीदों का अहसान



भारत माता की रखने को शान

दे दी कई वीर जवानों से जान

नेता सुभाष चन्द्र बोस जैसे महान

भगत सिंह जैसे वीर इंसान

रखने को मातृ-भूमि की आन

कर गए अपनी जान देश पर कुर्बान

कैसे हुआ था अपना देश आजाद

सदा रखना ये बात याद


आए कभी कोई ऐसा मौका

हो जाना देश पर कुर्बान


तिरंगे को कभी झूकने न देना

चाहे पड़ जाए प्राण भी देना

जान की बाजी लगा देना

बनाए रखना तिरंगे का मान

आजादी को जिन्होंने अपना लक्ष्य समझा

गोलियों को जिन्होंने अपना जेवर समझा

खाकर गोलियां जिन्होंने देश को आजाद कराया

याद रखना उन शहीदों का सदा अहसान

7 टिप्पणियाँ:

Vinay शनि अग॰ 15, 05:47:00 am 2009  

स्वतंत्रा दिवस जी हार्दिक शुभकामनाएँ

Unknown शनि अग॰ 15, 09:10:00 am 2009  

भारत मां का रखेंगे मान, समय आया तो हम भी देंगे जान, इसे जज्बे के साथ आजादी का यह दिन सबको मुबारक हो।

vivek,  शनि अग॰ 15, 09:28:00 am 2009  

आजादी की वर्षगांठ पर बहुत ही सुंदर रचना है।

Unknown शनि अग॰ 15, 10:29:00 am 2009  

तिरंगे का मान सदा बने रहे। हमें तिरंगे का मान बनाए रखना है, इसी आशा के साथ स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Unknown शनि अग॰ 15, 11:08:00 am 2009  

शहीदों का सच में हमें अहसान नहीं भूलना चाहिए। आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन करते हुए आजादी की सालगिरह की बधाई

Unknown शनि अग॰ 15, 11:19:00 am 2009  

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

anu शनि अग॰ 15, 12:25:00 pm 2009  

अच्छी कविता है, आजादी की सालगिरह मुबारक हो

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP