शहीदों का अहसान
भारत माता की रखने को शान
दे दी कई वीर जवानों से जान
नेता सुभाष चन्द्र बोस जैसे महान
भगत सिंह जैसे वीर इंसान
रखने को मातृ-भूमि की आन
कर गए अपनी जान देश पर कुर्बान
कैसे हुआ था अपना देश आजाद
सदा रखना ये बात याद
आए कभी कोई ऐसा मौका
हो जाना देश पर कुर्बान
तिरंगे को कभी झूकने न देना
चाहे पड़ जाए प्राण भी देना
जान की बाजी लगा देना
बनाए रखना तिरंगे का मान
आजादी को जिन्होंने अपना लक्ष्य समझा
गोलियों को जिन्होंने अपना जेवर समझा
खाकर गोलियां जिन्होंने देश को आजाद कराया
याद रखना उन शहीदों का सदा अहसान
7 टिप्पणियाँ:
स्वतंत्रा दिवस जी हार्दिक शुभकामनाएँ
भारत मां का रखेंगे मान, समय आया तो हम भी देंगे जान, इसे जज्बे के साथ आजादी का यह दिन सबको मुबारक हो।
आजादी की वर्षगांठ पर बहुत ही सुंदर रचना है।
तिरंगे का मान सदा बने रहे। हमें तिरंगे का मान बनाए रखना है, इसी आशा के साथ स्वतंत्रता दिवस की बधाई
शहीदों का सच में हमें अहसान नहीं भूलना चाहिए। आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन करते हुए आजादी की सालगिरह की बधाई
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अच्छी कविता है, आजादी की सालगिरह मुबारक हो
एक टिप्पणी भेजें