सस्ते चावल ने बनाया शराबी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिए जाने वाले सस्ते चावल को लेकर यह बात सामने आ रही है कि इस चावल के कारण लोग कामचोर और शराबी बनते जा रहे हैं। एक तो इस चावल को लेकर लोग बेच देते हैं और उन पैसों से शराब पीने का भी काम करते हैं। लगातार इस तरह की बातें सुनने को मिल रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस सोच के साथ यह योजना प्रारंभ की थी, वह सोच पूरी नहीं हो पा रही है। उधर चावल माफिया भी सस्ते चावल की कालाबाजारी करने का काम लगातार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले गरीबों को तीन रुपए किलो चावल देना प्रारंभ किया, फिर चुनाव के कारण एक रुपए और दो रुपए में चावल देने का वादा किया। आज कि तारीख में छत्तीसगढ़ में महज एक और दो रुपए किलो में चावल मिल रहा है। सरकार की सोच इसके पीछे चाहे कितनी भी अच्छी रही हो, लेकिन सरकार की यह सोच पूरी नहीं हो रही है। एक तो सस्ते चावल को खुले बाजार में ले जाने का काम चावल माफिया प्रारंभ से कर रहे हैं। सरकार चाह कर भी इन माफियाओं पर लगाम नहीं लगा सकी है। एक तरफ सस्ते चावलों की कालाबाजारी हो रही है, तो दूसरी तरफ इन चावल के हकदार गरीब खुद भी इन चावलों को बाजार में बेचने का काम कर रहे हैं। अगर जानकारों की बातें मानें तो ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पर गरीब चावल लेकर उसको ज्यादा कीमत में न बेच रहे हों। जानकारों को साफ कहना है कि रमन सरकार ने गरीबों को सस्ता चावल देकर उनको कामचोर और शराबी बना दिया है। सस्ते चावल के कारण लोग काम करने से कतराने लगे हैं। वैसे भी छत्तीसगढ़ में शुरू से ही यह बात रही है कि अगर किसी के घर में चार दिनों का राशन रहता है तो वह काम करने जाने की जरूरत नहीं समझता है, लेकिन जब राशन समाप्त हो जाता है, तो वह काम मांगने निकलता है।
रमन के चावल ने लोगों को शराबी भी बना दिया है, ऐसा कहा जाने लगा है। सस्ता चावल लो दुकानदारों को बेचो और पैसे लेकर पहुंच जाऊ मयखाने में पीने के लिए। और पीने के बाद फिर जाकर घर में करो मार-पीट बीबी-बच्चों से। यही सब गांव-गांव में होने की बात की जा रही है। इसके लिए सरकार को दोष नहीं दिया जा सकता है, सरकार ने तो गरीबों की मजबूरी के चलते उनको सस्ता चावल उपलब्ध करवाया था, पर उसका सही उपयोग अगर वे गरीब नहीं कर रहे हैं तो इसमें सरकार क्या कर सकती है। उन गरीबों को सस्ते चावल की कीमत समझनी होगी तब जाकर सस्ते चावल की योजना साकार होगी। लेकिन लगता नहीं है कि गरीब इस बात से बाज आएंगे कि वे सस्ते चावल का दुरूपयोग न करें।
6 टिप्पणियाँ:
सरकार से मिली रही सुविधा का अगर कोई गलत उपयोग करता है तो इसमें सरकार क्या कर सकती है।
सरकार को यह तय करना चाहिए कि सस्ता चावल लेकर उसको गरीबी कही भी बेच न सके। ऐसा चावल खरीदने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।
कामचोरी के मामले में अपने छत्तीसगढ़ के लोग सच में अव्वल दर्जे के हैं।
सरकार को कालाबाजारी पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए।
जिनको शराब पीनी है वह तो शराब पिएगा ही फिर चाहे सस्ते चावल को बेचकर पीए या घर का सामानों को बेचकर।
,slk ugh fd ftUnxh dks
fdlh us laokjk u gks k
dqN u dqN dtZ bldk
mrkjk u gks k
ij ’keZ Hkh vkrh gS bl
O;oLFkk ij gesa
u pys Hkh[k HkIVzkpkj
rks djksMks dk xqtkjk u gks k
एक टिप्पणी भेजें