राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

रविवार, अगस्त 30, 2009

जल्दी बताएं आपको कौन सा दिन भाता है

हिन्दी ब्लाग लिखने वाले ब्लागरों को भी अब इस बात का खुलासा कर देना चाहिए कि उनको लिखने के लिए कौन सा दिन भाता है और कौन सा दिन पसंद नहीं आता है। वैसे हमें तो सभी दिन एक समान लगते हैं और हम कभी किसी दिन को अच्छा और बुरा नहीं मानते हैं। लेकिन वाशिंगटन में शोधकर्ताओं ने 2.4 करोड़ ब्लागों का अध्ययन करके यह बात सामने रखी है कि ब्लागरों को कौन सा दिन अच्छा लगता है और कौन सा दिन बुरा। इस अध्ययन में इस बात का खुलासा नहीं है कि इस अध्ययन में हिन्दी ब्लागों को शामिल किया गया है या नहीं लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि हिन्दी ब्लागों को इसमें शामिल नहीं किया गया होगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ वेर्मोट के शोधकर्ता ने जो अध्ययन किया है उसके मुताबिक ब्लागरों का सबसे पसंदीदा दिन रविवार है। इस दिन ब्लागर आपस में संपर्क करते हैं। जहां तक ब्लाग लिखने का सवाल है तो मंगलवार के दिन को सबसे अच्छा माना गया है। अधिकांश ब्लागर अपने ब्लाग इसी दिन अपडेट करते हैं। बुधवार के दिन को अध्ययन में सबसे खराब माना गया है। अन्य दिनों की बात करें तो सोमवार को शेयर बाजार के लिए उपयुक्त, गुरुवार को ध्रुमपान छोडऩे के लिए सही और शुक्रवार को बॉस से मिलने के लिए घातक माना गया है। शनिवार के दिन को जहां शराब न पीने के लिए उपयुक्त माना गया है, वहीं बच्चों के जन्म दिन के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है।

अब यह तो रही बात उस अध्ययन की जो अंग्रेजी ब्लागों पर किया गया है। क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे यह मालूम हो सके कि अपने हिन्दी ब्लाग लिखने वाले ब्लागर मित्र कौन से दिन को ठीक मानते हैं और कौन सा दिन उनको अच्छा नहीं लगता है। हमने एक पहल की है कि ब्लाग बिरादरी के लोग अपने मन की बात जरूर बताएं कि वे इस बारे में क्या सोचते हैं। कौन सा ब्लागर किस दिन को लिखने के लिए उपयुक्त मानता है। वैसे हमारा अपने साथ ऐसा मानना है कि हिन्दी के ज्यादातर नियमित लिखने वाले ब्लागरों के लिए सभी दिन एक समान होते हैं। पर नियमित लिखने वालों की हिन्दी ब्लाग बिरादरी में हमें कमी नजर नहीं आती है। ऐसे में सोच की सुई आकर वहीं अटक जाती है कि आपको कौन सा दिन उपयुक्त लगता है। तो चलिए फिर देर किसी बात की है लिख डालिए अपने मन की बात और बताई अपने ब्लागरों मित्रों को कि आपको कौन सा दिन पसंद है।

11 टिप्पणियाँ:

Gyan Darpan रवि अग॰ 30, 08:34:00 am 2009  

भाई हमें तो जिस दिन पोस्ट लिखने का कोई मसाला मिल जाये उसी दिन लिखकर ठेल देते है | में तो प्रकृति के बनाए हर दिन को अच्छा मानता हूँ |

बेनामी,  रवि अग॰ 30, 08:37:00 am 2009  

अब मैं तो ब्लाग लिखता नहीं तो क्या बताएं कि लिखने के लिए कौन सा दिन ठीक लगता है। हां पढऩे के दिन की बात करें तो मुझे हर दिन पढऩा अच्छा लगता है क्योंकि मैं रोज ब्लाग पढ़ता हूं।

guru रवि अग॰ 30, 09:27:00 am 2009  

हमें तो जिस दिन फुर्सत मिले वही दिन अच्छा लगता है गुरु

36solutions रवि अग॰ 30, 11:51:00 am 2009  

हम भी जिस दिन समय मिले उसी दिन पोस्‍ट ठेलते हैं. रही बात बढने की तो प्रत्‍येक रात हम पोस्‍ट पढते हैं खासकर फीड सब्‍सक्राईब किए हुए पोस्‍ट पढने में हमें ज्‍यादा आसानी होती है (क्‍योंकि हम मोबाईल से लैपटाप के द्वारा इंटरनेट उपयोग करते हैं इस कारण अधिकतम ब्‍लाग लोड नहीं हो पाते. जिसका कारण यह है कि हममें से ज्‍यादातर ब्‍लागर तकनीकि रूप से दक्ष नहीं है और अपने ब्‍लाग में ढेरों आवश्‍यक - अनावश्‍यक विजेट चिपकाए रखते हैं जिससे पेज लोड होनें में देरी होती है)

अजय कुमार झा रवि अग॰ 30, 05:44:00 pm 2009  

राज भाई..हमें वैसे तो सारे दिन पसंद हैं..मगर उस दिन बिल्कुल मन नहीं लगता जिस दिन कुछ लिख या पढ ना पायें..वैसे रविवार ज्यादा पसंद है..सरकारी
सेवक हैं न इसलिये भी शायद...

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी रवि अग॰ 30, 10:08:00 pm 2009  

इसी विषय पर एक चर्चा यहाँ भी की गयी है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग दिन अच्छे साबित होते हैं। गृहिणियाँ रविवार को और दिनों से ज्यादा व्यस्त हो जाती हैं।

प्रतिभा कुशवाहा रवि अग॰ 30, 10:28:00 pm 2009  
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
arun arora रवि अग॰ 30, 11:22:00 pm 2009  

हमे तो वो दिन पसंद है जिस ,रवि दिन सोम मंगल बुध गुरू या शुक्र शनी नही होने चाहिये . बस बाकी दिन हम बिना नागा लिखते ही रहते है :) आपने हमे पढा नही क्या अब तक ?

Sudhir (सुधीर) सोम अग॰ 31, 08:51:00 am 2009  

मेरे हिसाब से तो हर दिन बराबर हैं...हमारी कोशिश तो साप्ताहिक तौर पर कविता और निबंध प्रकाशित करना चाहता हूँ ..हाँ वैचारिक मंच -अप्रवासी उवाच के लिए तो विचारों के घन कभी भी बरस पढ़ते हैं....

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP