नेताओं पर चला हाई कोर्ट का डंडा
वीआईपी की सुरक्षा को लेकर आज देश में कौन परेशान नहीं है। लाखों कोशिशों के बाद भी इसका कोई इलाज नहीं हो पा रहा है। बरसों से आम जन इनकी सुरक्षा के नाम से डंडे खा रहे हैं। लेकिन अब संभवत: पहली बार होई कोर्ट ने ऐसी सुरक्षा लेकर चलने वाले नेताओं को एक तरह के फटकारते हुए उन पर डंडा चलाने का काम किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक फैसले में साफ कहा कि अगर नेताओं को जान का इतना की खतरा है तो वे घर से बाहर ही क्यों निकलते हैं। सरकार को ऐसे नेताओं को बाहर निकलने की अनुमति ही नहीं देनी चाहिए। हाई कोर्ट के इस फैसले का कोई असर होता है या नहीं यह अलग मुद्दा है, पर कम से कम यह बात तो है कि हाई कोर्ट ने आम जनों से दर्द को पहली बार समझा है। अब भले इसके पीछे कारण सुप्रीम कोर्ट के एक जज रहे हैं जिनका अपमान वीआईपी सुरक्षा के नाम से हुआ है।
देश के नेताओं और मंत्रियों के काफिले के कारण आम जनों को कितनी परेशानी होती है,यह बात सब जानते हैं कि इसके बारे में हमने भी कई बार लिखा है। लेकिन इस बार हाई कोर्ट ने एक ऐसा फैसला किया है जिसके बारे में संभवत: अपने देश का आम आदमी कभी कल्पना नहीं कर सकता है। आम आदमी के दिमाग में तो अदालतों के बारे में भी यही छवि रही है कि अदालतें भी नेताओं और मंत्रियों के इशारे पर चलती हैं। इसमें कोई दो मत भी नहीं है, आज का जमाना डंडे का है। कहा जाता है जिसका डंडा उसी की भैस। ऐसे में जिनके पास पॉवर होगा उसकी सुनी जाएगी। लेकिन हाई कोर्ट दिल्ली ने जो एक फैसला किया है, उससे आम जनों को इस बात की राहत जरूरत मिली है कि कोर्ट ने आम जनों के दर्द और भावनाओं की तो कदर की है। भले इसके पीछे कारण जो भी रहा हो।
जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर और वीना बीरबल की बेंच ने एक मामले में सरकार से कहा कि 10-15 सुरक्षा कर्मियों से घिरे रहने वाले नेताओं को घर से निकलने की इजजात ही नहीं देनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि चारों तरफ सुरक्षा घेरा लेकर चलना इन नेताओं को स्टेटस सिब्बल बन गया है। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के एक जज के साथ हुए दुव्र्यवहार का उल्लेख भी किया है, पर उन जज का नाम नहीं बताया है। इन जज महोदय को घर के बाहर टहलते हुए देख कर एक नेता के सुरक्षा कर्मियों ने दीवार की तरफ मुंह करके खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया था, क्योंकि वहां से एक वीआईपी का काफिल निकलने वाला था। इस बारे में टिप्पणी करते हुए अदालत ने कहा है कि ये कैसी सुरक्षा है, जिससे आम आदमी परेशान हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि अगर नेताओं को जान का खतरा है तो वे घर के बाहर की क्यों जाते हैं। अदालत का यह तर्क वास्तव में जानदार है कि अगर नेता लोकप्रिय है तो उसकी सुरक्षा के लिए तो आम जन ही आगे आ जाएंगे। उनको सुरक्षा की क्या जरूरत है।
अदालत में दिल्ली पुलिस ने जो दलील दी कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी से ही सुरक्षा दी जाती है। इस पर कोर्ट ने असहमति जताते हुए कहा कि एक तरफ एक राजनेता को 10 से 15 सुरक्षा कर्मी दिए जाते हैं और दूसरी तरफ आम आदमी की हत्याएं हो जाती हैं तो भी सरकार चिंता नहीं करती है, यह कैसी सुरक्षा है? कोर्ट ने इस बात पर भी आपति जताई कि पुलिस ने सुरक्षा प्राप्त राजनेताओं की जानकारी बंद लिफाफे में दी। कोर्ट ने कहा कि सरकार बंद लिफाफे में वीआईपी सुरक्षा तय नहीं कर सकती है।
कोर्ट का फैसला है तो लाजवाब, पर सोचने वाली बात तो यही है कि क्या इस फैसले पर अमल हो पाएगा? क्या राजनेताओं की सुरक्षा कम होगी? क्या आम आदमी को वीआईपी सुरक्षा से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल पाएगी? ये ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब लगता है कि न तो किसी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के साथ किसी भी सरकार के पास है। आम जनता तो निरीह है उसको जैसे चाहो प्रताडि़त कर लो कौन बोलने वाला है।
आम जनता को अपनी परेशानियों से तभी मुक्ति मिलेगी जब वह खुद जागेगी और साझा विरोध करना प्रारंभ करेगी। नहीं तो क्या सुप्रीम कोर्ट के जज क्या कोई भी आला अधिकारी जब वह सड़क पर आम इंसान की तरह चलेगा तो उसकी हैसियत वीआईपी के सामने एक कीड़े-मकौड़े से ज्यादा नहीं रहेगी और उसको डंडों से किनारे लगा दिया जाएगा। अब यह तो हमें सोचना है कि हम कब तक कीड़े-मकौड़ों की तरह नेताओं के सुरक्षा कर्मियों के डंडे खाकर किनारे होते रहेंगे। अब भी वक्त है जाग जाओं नहीं तो बने रहो कीड़े और मकौड़े और खाते रहो डंडे।
10 टिप्पणियाँ:
कोर्ट का यह तर्क काबिले तारीफ है कि नेता अगर लोकप्रिय है तो उसका ेसुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ेगी। उसकी सुरक्षा के लिए आम जनता है न।
हाई कोर्ट भी लगता है तब जागा है जब सुप्रीम कोर्ट के जज के साथ गलत हुआ। आम जनता के साथ तो रोज इससे ज्यादा होता है, तब कोर्ट को कभी क्यों नहीं लगा कि आम जनता वीआईपी सुरक्षा के नाम पर किस तरह से प्रताडि़त हो रही है।
आपने सही सवाल उठाए हैं कि
क्या इस फैसले पर अमल हो पाएगा?
क्या राजनेताओं की सुरक्षा कम होगी?
क्या आम आदमी को वीआईपी सुरक्षा से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल पाएगी?
हाई कोर्ट के फैसले का सरकार को सम्मान करते हुए वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा कर ही लेनी चाहिए।
आम जनता तो निरीह है उसको जैसे चाहो प्रताडि़त कर लो कौन बोलने वाला है।
नेताओं के हर काम के लिए तो नौकर चाकर होते ही हैं .. और जनता के लिए उन्हें काम करने की जरूरत ही नहीं .. उन्हें घर से निकलने की क्या जरूरत .. पर चुनाव के समय तो उन्हें काम करना होगा .. उस समय सुरक्षा के काफिले की जरूरत पडेगी।
अब यह तो हमें सोचना है कि हम कब तक कीड़े-मकौड़ों की तरह नेताओं के सुरक्षा कर्मियों के डंडे खाकर किनारे होते रहेंगे। अब भी वक्त है जाग जाओं नहीं तो बने रहो कीड़े और मकौड़े और खाते रहो डंडे।
जरूर इस बारे में सबको सोचना चाहिए।
चलो देर से ही सही हाई कोर्ट जागा तो।
फैसले पर अमल हो तब तो बात है।
भैया आप चाहे जो कह लो.
यहाँ चलती है तो सिर्फ नेताओं, पुलिसवालों, वकीलों, और पत्रकारों की ही.
बाकी लोग तो दो कौड़ी के जीव हैं.
कुछ नहीं होगा. सारी हरकत एक-दो दिन की होती है, बाद में सब पहले जैसा हो जाता है.
पैंतीस साल से देख रहा हूँ, सब वैसा ही चल रहा है, बल्कि बदतर हुआ है.
एक टिप्पणी भेजें