ब्रह्मानंद बने प्रिंस पहेली- 3 के राजा- सैयद, समीरलाल, महाशक्ति ने भी बजाया सही जवाब का बाजा
प्रिंस पहेली 3 के सही जवाब देने वाले चार में से तीन अपने ब्लागर मित्र हैं। पहला सही जवाब देने वाले ब्रह्मानंद हैं। लेकिन इन महानुभव की कोई प्रोफाइनल नहीं है और ये महोदय ब्लागर भी नहीं हैं। वैसे हमने यह कोई नियम नहीं बनाया है कि कोई ब्लागर ही इसमें हिस्सा ले सकता है। बम्हानंद के बाद सही जवाब देने का काम सैयद जी ने किया। इसके बाद अपने समीरलाल जी यानी उडऩ तश्तरी का सही जवाब आया। और महाशक्ति ने भी वहीं जवाब भेजा। अंत में रंजन जी ने हमारी पहेली के जवाब में जो जवाब भेजा उनका गणित ऐसा है कि हम भी उलझ गए कि वे क्या कहना चाहते हैं। वैसे हमारे जिन चार मित्रों ने सही जवाब दिए हैं उनके जवाब में एक गलती है। सभी ने जवाब में 13 .125 लिखा है। कायदे से इनको यह 13.12.5 लिखना था। क्योंकि सही जवाब 13 रुपए साढ़े बारह नए पैसे हैं। बहरहाल इन्होंने एक तरह से सही जवाब दिए हैं। इसलिए इनमें से पहला सही जवाब देने वाले ब्रम्हानंद जी विजेता हुए। दूसरे नंबर पर सैयद जी, तीसरे नंबर पर समीरलाल जी और चौथे नंबर पर महाशक्ति हैं। अब रही बात रंजन जी की तो हम भी उनसे जानना चाहेंगे कि आखिर वे किस तरह से अंत में इस हल पर पहुंच कि 13.125 जवाब होगा। वे हमारा जवाब और अपना जवाब मिलाकर देखें अगर उनको हमारा जवाब गलत लगे और अपना सही तो हमें भी जरूर समझाने का कष्ट करें। अगर वे अपना जवाब सही साबित करते हैं तो हमें उनको पांचवां विजेता मानने में कोई दिक्कत नहीं है।
सही जवाब पर नजरें पूरे विवरण के साथ नजरें डालें।
हमारे मित्र 13 रुपए साढ़े बारह नए पैसे लेकर बैंक जाते हैं।
पहली बैंक में गार्ड को पांच रुपए देने के बाद आठ रुपए साढ़े बारह नए पैसे बचते हैं जो 16 रुपए 25 पैसे बन जाते हैं। पांच रुपए चपरासी को देने के बाद उनके पास 11 रुपए 25 पैसे बचते हैं।
दूसरी बैंक में वे गार्ड को पांच रुपए देकर अंदर जाते हैं तो बचे हुए 6 रुपए 25 पैसे हो जाते हैं 12 रुपए 50 पैसे। चपरासी को यहां पांच रुपए देने के बाद बचते हैं 7 रुपए 50 पैसे
तीसरी बैंक में गार्ड को पांच रुपए देने के बाद उनके पास बचते हैं 2 रुपए 50 पैसे जो बन जाते हैं पांच रुपए और यही पांच रुपए वे चपरासी को दे देते हैं तो वापसी में उनके पास बिलकुल पैसे नहीं बचते हैं।
अब चलते-चलते कुछ टिप्पणियों पर भी चर्चा कर लें। सबसे पहले गुरु ने अपने अंदाज में कहा कि-अरे
ये तो रिश्वत का मामला लगता है गुरु
विनय ने कहा- पैसे डबल करने वाले बैंक का पता मुझे भी बताएं, पैसों की तंगी चल रही है।
समीर ने कहा- गणित में तो मैं कमजोर हूं फिर भी कोशिश करके देखता हूं क्या किया जा सकता है।
नजर ने कहा- सब अगड़म बगड़म हो गया, अगर हिसाब लगा पाये तो पुन: टिप्पणी देंगे।
विनय ने कहा- पैसे डबल करने वाले बैंक का पता मुझे भी बताएं, पैसों की तंगी चल रही है।
समीर ने कहा- गणित में तो मैं कमजोर हूं फिर भी कोशिश करके देखता हूं क्या किया जा सकता है।
नजर ने कहा- सब अगड़म बगड़म हो गया, अगर हिसाब लगा पाये तो पुन: टिप्पणी देंगे।
टीना ने कहा - तीन-तीन बैंकों में खाते और गार्ड और चपरासी को पैसे देने में कंजूसी।
अजय ने कहा- हर बार गणित में ही क्यों उलझाते हैं, थोड़ा हटकर भी पूछे
दिलीप गेड़ेकर ने कहा- क्या घांसू पहेली दी है बाप पसीना निकल गया, पर हल नहीं सुझ रहा है।
रोहन ने कहा- इतने भयानक आईडिया आपके दिमाग में आते कहां से हैं।
अजय ने कहा- हर बार गणित में ही क्यों उलझाते हैं, थोड़ा हटकर भी पूछे
दिलीप गेड़ेकर ने कहा- क्या घांसू पहेली दी है बाप पसीना निकल गया, पर हल नहीं सुझ रहा है।
रोहन ने कहा- इतने भयानक आईडिया आपके दिमाग में आते कहां से हैं।
14 टिप्पणियाँ:
विजेताओं को बधाई
पहेली के बहाने अच्छी चर्चा की गुरु
अगली बार विजेता बनने की कोशिश करेंगे
बहुत-बहुत बधाई
जवाब में १३.१२५ गणित के अनुसार पूर्णतः सही है, १३.१२.५ का कोई अर्थ नही निकलता। आप ने ये कहाँ से सीखा?
अगली पहेली का इंतजार रहेगा
मिश्रा जी
अगर हम 125 लिखे तो आप क्या समझेंगे। इसका मतलब 125 रुपए, 125 लाख, 125 करोड़, 125 मीटर, 125 फीट कुछ भी हो सकता है। अगर हम 12.5 लिखते हैं तो इसका मतलब होता है कि बारह और आधा यानी साढ़े बारह। अब साढ़े बारह चाहे रुपए हो, हजार, लाख, करोड़ हों या फिर साढ़े बारह मीटर, फीट या चाहे जो भी हो। यह गलत नहीं है, 125 लिखना गलत है। गणित में दशमलव का बहुत ज्यादा महत्व होता है, अगर दशमलव न हो तो गणित के क्या मायने। अगर कभी भूले से कोई दशमलव लगाना भूल जाए तो पैसों को रुपए बनने में समय नहीं लगता है। आप अगर किसी से 12.5 करोड़ ले रहे हैं और आप 125 लिख देते हैं तो फिर वह तो आपसे 125 करोड़ वसूल लेगा।
राजकुमार जी मेरा हिन्दी मे सही नाम ब्रह्मानंद होगा. कृप्या इसे सही कर ले.
धन्यबाद
मिश्रा जी सही कह रह है.. १३.१२५ ही सही है... १३.१२.५ का कोई अर्थ नहीं..
सभी को बधाई...
सभी को बधाई
विजेताओं को बधाई
ब्रह्मानंद जी एवं अन्य विजेताओं को बधाई.
वाह, हम भी विजेता प्रथम विजेता सहित समीर जी को भी बहुत बहुत बधाई
विजेताओं को बधाई..
वैसे १३.१२.५ का कोई अर्थ नहीं निकलता...
एक टिप्पणी भेजें