प्रिंस पहेली-2
एक व्यापारी व्यापार करने के लिए घर से निकलता है। एक स्थान पर वह कई तरह के सामान बेचने की दुकान लगा लेता है। उसके पास एक बड़ा सा तराजू भी है। व्यापारी की अब परेशानी यह है कि उसके पास सामान तौलने के लिए बाट नहीं है। ऐसे में वह बाट की तलाश करता है तो उसके हाथ एक ऐसा बड़ा पत्थर लगता है जिसका वजन 40 किलो रहता है। अब वह सोचता है कि इस पत्थर का क्या किया जाए। तभी उसको एक उपाय सुझता है और वह उस पत्थर के चार टुकड़े कर देता है। ये टुकड़े वह इस तरह से करता है कि कोई भी ग्राहक उस व्यापारी से एक से लेकर 40 किलो तक का कोई भी सामान मांगता है तो वह एक बार में ही तौल कर दे देता है। अब आपको बताना यह है कि वह व्यापारी पत्थर के कितने-कितने किलो के चार टुकड़े करता है जिससे वह एक बार में ही एक से चालीस किलो की तौल कर लेता है।
22 टिप्पणियाँ:
क्या कहें..ईश्वर उसकी मदद करे कि तौल पाये. गणित यूँ भी कमजोर है इसलिये सी ए करना पड़ा वरना इंजिनियर होते.
राम राम सुबह सुबह इतना भारी सवाल अपने बस का नहीं और तुका् हम लगाते नहीं मगर आपको जन्म दिन की बहुत बहुत मुबारक आपके परिवार के लिये भी शुभकामनायें
अरे कहां गणित के चक्कर में फंसे हैं गुरु अपना जन्म दिन मनाएं और सबको मिठाई खिलाएं
भाई फिलहाल समय नहीं है शाम को काफी -पेन लेकर बैठेंगे तो जवाब देने की कोशिश करेंगे अभी तो काम पर जाना है। चलते-चलते आपको जन्मदिन की बधाई
घर का काम करते-करते दिमाग भी लड़ाने की कोशिश कर रही हूं जवाब मिला तो बैठ जाऊंगी नेट पर
चार बाट बनाओ
१, ३, ९ और २७ kg के
१
२ = ३-१
३
४ = ३+१
५ = ९-३-१
६ = ९-३
७ = ९+१-३
८ = ९-१
९
१०= १+९
११ = ९+३-१
१२=९+३
१३= ९+३+१
और एसे ही ४० तक..
जवाब : एक किलो , तीन किलो , नौ किलो और सत्ताईस किलो के टुकड़े बनेंगे जी !
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो !
रंजन जी और विवेक जी का ही जवाब सही लग रहा है, वैसे गणित में मैं उतना उस्ताद नहीं हंू। मैं तो आपको जन्म दिन की बधाई देने आया हूं।
जन्मदिन को भी छुपाकर रखा था आपने तो, बधाई
बिटिया के ब्लाग से मालूम हुआ कि आपका जन्म दिन है, बधाई हो मित्र
happy birtday.......
JIO HAJARON SAAL.............
mithai leker aana hujur......
जन्म दिन पर हमारी भी बधाई
बधाई हो मित्र
जियो हजारों साल
आपको जन्मदिन की बधाई.
भाई जी इतना तो बता दें कि रंजन जी और विवेक जी का जवाब सही है या नहीं
मिठाई तो जन्म दिन की बनती है दोस्त
मित्र कल तक इंतजार करें, सही जवाब और विजेता का पता चल जाएघ्गा, इतनी बेताबी काहे की है। जरा दिमाग के घोड़े दौड़ाएं और आप भी हल बताएं हो सकता है आप ही विजेता बन जाएं।
हमारी भी बधाई
बहुत-बहुत बधाई
आपका सवाल तो हल हो चुका! अब जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई।
मेरी डायरी में भी यह पहेली और इसके जवाब लिखे हुए थे .. पर मुझसे पहले आपको हल मिल गए .. आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
एक टिप्पणी भेजें