राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, जुलाई 01, 2009

प्रिंस पहेली-2

एक व्यापारी व्यापार करने के लिए घर से निकलता है। एक स्थान पर वह कई तरह के सामान बेचने की दुकान लगा लेता है। उसके पास एक बड़ा सा तराजू भी है। व्यापारी की अब परेशानी यह है कि उसके पास सामान तौलने के लिए बाट नहीं है। ऐसे में वह बाट की तलाश करता है तो उसके हाथ एक ऐसा बड़ा पत्थर लगता है जिसका वजन 40 किलो रहता है। अब वह सोचता है कि इस पत्थर का क्या किया जाए। तभी उसको एक उपाय सुझता है और वह उस पत्थर के चार टुकड़े कर देता है। ये टुकड़े वह इस तरह से करता है कि कोई भी ग्राहक उस व्यापारी से एक से लेकर 40 किलो तक का कोई भी सामान मांगता है तो वह एक बार में ही तौल कर दे देता है। अब आपको बताना यह है कि वह व्यापारी पत्थर के कितने-कितने किलो के चार टुकड़े करता है जिससे वह एक बार में ही एक से चालीस किलो की तौल कर लेता है।

22 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari बुध जुल॰ 01, 07:52:00 am 2009  

क्या कहें..ईश्वर उसकी मदद करे कि तौल पाये. गणित यूँ भी कमजोर है इसलिये सी ए करना पड़ा वरना इंजिनियर होते.

निर्मला कपिला बुध जुल॰ 01, 08:08:00 am 2009  

राम राम सुबह सुबह इतना भारी सवाल अपने बस का नहीं और तुका् हम लगाते नहीं मगर आपको जन्म दिन की बहुत बहुत मुबारक आपके परिवार के लिये भी शुभकामनायें

guru बुध जुल॰ 01, 08:44:00 am 2009  

अरे कहां गणित के चक्कर में फंसे हैं गुरु अपना जन्म दिन मनाएं और सबको मिठाई खिलाएं

Unknown बुध जुल॰ 01, 08:54:00 am 2009  

भाई फिलहाल समय नहीं है शाम को काफी -पेन लेकर बैठेंगे तो जवाब देने की कोशिश करेंगे अभी तो काम पर जाना है। चलते-चलते आपको जन्मदिन की बधाई

Unknown बुध जुल॰ 01, 09:18:00 am 2009  

घर का काम करते-करते दिमाग भी लड़ाने की कोशिश कर रही हूं जवाब मिला तो बैठ जाऊंगी नेट पर

रंजन बुध जुल॰ 01, 09:23:00 am 2009  

चार बाट बनाओ
१, ३, ९ और २७ kg के



२ = ३-१

४ = ३+१
५ = ९-३-१
६ = ९-३
७ = ९+१-३
८ = ९-१

१०= १+९
११ = ९+३-१
१२=९+३
१३= ९+३+१

और एसे ही ४० तक..

विवेक सिंह बुध जुल॰ 01, 09:23:00 am 2009  

जवाब : एक किलो , तीन किलो , नौ किलो और सत्ताईस किलो के टुकड़े बनेंगे जी !

आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो !

Unknown बुध जुल॰ 01, 02:55:00 pm 2009  

रंजन जी और विवेक जी का ही जवाब सही लग रहा है, वैसे गणित में मैं उतना उस्ताद नहीं हंू। मैं तो आपको जन्म दिन की बधाई देने आया हूं।

Unknown बुध जुल॰ 01, 03:16:00 pm 2009  

जन्मदिन को भी छुपाकर रखा था आपने तो, बधाई

Unknown बुध जुल॰ 01, 03:56:00 pm 2009  

बिटिया के ब्लाग से मालूम हुआ कि आपका जन्म दिन है, बधाई हो मित्र

cartoonist anurag बुध जुल॰ 01, 04:23:00 pm 2009  

happy birtday.......
JIO HAJARON SAAL.............
mithai leker aana hujur......

rajesh patel बुध जुल॰ 01, 04:52:00 pm 2009  

जन्म दिन पर हमारी भी बधाई

sanjay pal,  बुध जुल॰ 01, 04:53:00 pm 2009  

बधाई हो मित्र

Unknown बुध जुल॰ 01, 04:59:00 pm 2009  

जियो हजारों साल

Udan Tashtari बुध जुल॰ 01, 05:00:00 pm 2009  

आपको जन्मदिन की बधाई.

Unknown बुध जुल॰ 01, 05:07:00 pm 2009  

भाई जी इतना तो बता दें कि रंजन जी और विवेक जी का जवाब सही है या नहीं

Unknown बुध जुल॰ 01, 05:13:00 pm 2009  

मिठाई तो जन्म दिन की बनती है दोस्त

राजकुमार ग्वालानी बुध जुल॰ 01, 05:33:00 pm 2009  

मित्र कल तक इंतजार करें, सही जवाब और विजेता का पता चल जाएघ्गा, इतनी बेताबी काहे की है। जरा दिमाग के घोड़े दौड़ाएं और आप भी हल बताएं हो सकता है आप ही विजेता बन जाएं।

Unknown बुध जुल॰ 01, 05:34:00 pm 2009  

हमारी भी बधाई

rajendra dekate,  बुध जुल॰ 01, 05:40:00 pm 2009  

बहुत-बहुत बधाई

दिनेशराय द्विवेदी बुध जुल॰ 01, 05:53:00 pm 2009  

आपका सवाल तो हल हो चुका! अब जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई।

संगीता पुरी बुध जुल॰ 01, 06:19:00 pm 2009  

मेरी डायरी में भी यह पहेली और इसके जवाब लिखे हुए थे .. पर मुझसे पहले आपको हल मिल गए .. आपको जन्‍मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP