राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

शनिवार, जुलाई 11, 2009

रायपुर में सजी ब्लागरों की महफिल

रवि रतलामी के साथ राजकुमार ग्वालानी।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मप्र के जाने-माने ब्लागर रवि शंकर श्रीवास्तव यानी रवि रतलामी का आना हुआ तो इसी बहाने रायपुर के प्रेस क्लब में उनके साथ ब्लागरों की एक छोटी सी महफिल सजी। इस महिफल में शिरकत करने वाले हमारे यानी राजतंत्र और खेलगढ़ के ब्लागर राजकुमार ग्वालानी , प्रेस क्लब के अध्यक्ष और अमीर धरती-गरीब लोग के ब्लागर भाई अनिल पुसदकर , भिलाई के जाने-माने ब्लागर बीएस पाबला और हमर छत्तीसगढ़ के ब्लागर संजीव तिवारी के साथ आवारा-बंजारा के ब्लागर संजीत त्रिपाठी के साथ एक और ब्लागर मित्र सचिन भी शामिल हुए। इस महफिल में लंबे समय तक ब्लागर मित्रों ने एक-दूसरे से जानकारियों का आदन-प्रदान किया। इस अवसर पर एक बार फिर से रायपुर में छत्तीसगढ़ और मप्र के ब्लागरों का एक परिचय सम्मेलन कराने पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन का आयोजन जल्द किया जाएगा।





रवि रतलामी के साथ राजकुमार ग्वालानी, सचिन, संजीव तिवारी और संजीत त्रिपाठी।

रवि रतलामी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में साथ में हैं प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर और महासचिव गोकुल सोनी
संजीव तिवारी, रवि रतलामी, अनिल पुदसदकर और बीएस पाबला


रवि रतलामी जी मोबाइल पर बतियाते हुए

19 टिप्पणियाँ:

Himanshu Pandey शनि जुल॰ 11, 10:25:00 am 2009  

चित्रावली तो बहुत कुछ कह गयी । विस्तार से जानने की उत्सुकता है । आभार ।

निर्मला कपिला शनि जुल॰ 11, 10:43:00 am 2009  

सब को बहुत बहुत बधाई अगली पोस्ट का इन्तज़ार रहेगा आभार्

Unknown शनि जुल॰ 11, 12:52:00 pm 2009  

अच्छा है इसी तरह से महफिल सजतीं रहे और ब्लागर मित्र मिलते रहे।

swapnil शनि जुल॰ 11, 12:55:00 pm 2009  

मैं भी तो ब्लागर हूं फिर मुझे क्यों नहीं बुलाया

Unknown शनि जुल॰ 11, 01:02:00 pm 2009  

छत्तीसगढ़ में होने वाले ब्लागरों के परिचय सम्मेलन का इंतजार रहेगा।

Unknown शनि जुल॰ 11, 01:19:00 pm 2009  

छत्तीसगढ़ के और ब्लागरों को बुलाते तो अच्छा होता।

Kapil,  शनि जुल॰ 11, 03:52:00 pm 2009  

आपके छत्तीसगढ़ में ब्लागरों की संख्या इतनी कम क्यों है ?

Ashish Khandelwal शनि जुल॰ 11, 04:32:00 pm 2009  

बहुत खूब.. ब्लॉगर साथियों के लिए परिचय सम्मेलन निश्चय ही आपसी संवाद में योगदान करेगा और इस विधा के विस्तार में मदद करेगा ..आभार

राजकुमार ग्वालानी शनि जुल॰ 11, 04:59:00 pm 2009  

कपिल जी,
छत्तीसगढ़ में ब्लागरों की संख्या कम नहीं है। यहां पर एक हजार से भी ज्यादा ब्लागर हैं। अब दुर्भाग्य यह कि किसी को किसी का पता नहीं चल पाता है। ब्लागरों को एक मंच पर लाने के लिए ही तो एक परिचय सम्मेलन की योजना बनाई गई है। जब यह सम्मेलन होगा तब देखिएगा यहां कितने ब्लागर हैं। हमारे ब्लाग में आने के लिए आपका धन्यवाद।

rajesh patel शनि जुल॰ 11, 05:00:00 pm 2009  

जल्द से जल्द सम्मेलन का आयोजन करें तकि सभी ब्लागर साथी एक स्थान पर आएं और एक-दूसरे को जान सकें।

Udan Tashtari शनि जुल॰ 11, 05:28:00 pm 2009  

सही मुलाकात. तस्वीरें देखकर आनन्द आ गया.

गांव की गलियों से शनि जुल॰ 11, 07:06:00 pm 2009  

मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैं वहां नहीं पहुंच पाया, संजीव तिवारी जी ने मुझे अपने साथ चलने को बोला था परंतु पारिवारिक कारणों से मैं नहीं जा पाया .आगामी परिचय सम्मेलन का इंतजार रहेगा .

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून शनि जुल॰ 11, 07:17:00 pm 2009  

महफ़िल के लिए बधाई और जानकारी के लिए धन्यवाद.

बवाल रवि जुल॰ 12, 09:39:00 am 2009  

रवि जी ने अपनी उपस्थिति से ब्लागजगत को और विस्तार दे दिया। बहुत बधाई इस आयोजन में शामिल सभी जनो को।

अजय कुमार झा रवि जुल॰ 12, 10:24:00 am 2009  

bas यही अफ़सोस रहा ....हाय ये छतीसगढ़ ...मुआ दिल्ली के आसपास क्यूँ न था....हा..हा..हां.

बहुत बहुत आभार जी और शुभकामना ..

शरद कोकास सोम जुल॰ 13, 12:27:00 am 2009  

सच तो यह है कि जहाँ ब्लोगर सम्मेलन होना था वहाँ लेखकों की इतनी भीड थी कि चार-पाँच ब्लोगर उनमें गुम हो गये हिन्दी निकष वाले आनन्द क्रिष्ण तो आखरी दिन तक पूछते रहे कि यह ब्लॉगर सम्मेलन कब होगा ? गनीमत प्रेस क्लब जाकर इतनी तस्वीरें खींच ली गईं. यह अनेक ब्लोगरों की व्यथा है. इस व्यथा का थोडा सा विस्तार संजीव तिवारी के ब्लोग पर भी देख सकते हैं.

Minakshi सोम मई 10, 07:43:00 am 2010  

आप लोगों के मित्र मिलन को देखकर बहुत अच्छा लगा।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP