रायपुर में सजी ब्लागरों की महफिल
रवि रतलामी के साथ राजकुमार ग्वालानी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मप्र के जाने-माने ब्लागर रवि शंकर श्रीवास्तव यानी रवि रतलामी का आना हुआ तो इसी बहाने रायपुर के प्रेस क्लब में उनके साथ ब्लागरों की एक छोटी सी महफिल सजी। इस महिफल में शिरकत करने वाले हमारे यानी राजतंत्र और खेलगढ़ के ब्लागर राजकुमार ग्वालानी , प्रेस क्लब के अध्यक्ष और अमीर धरती-गरीब लोग के ब्लागर भाई अनिल पुसदकर , भिलाई के जाने-माने ब्लागर बीएस पाबला और हमर छत्तीसगढ़ के ब्लागर संजीव तिवारी के साथ आवारा-बंजारा के ब्लागर संजीत त्रिपाठी के साथ एक और ब्लागर मित्र सचिन भी शामिल हुए। इस महफिल में लंबे समय तक ब्लागर मित्रों ने एक-दूसरे से जानकारियों का आदन-प्रदान किया। इस अवसर पर एक बार फिर से रायपुर में छत्तीसगढ़ और मप्र के ब्लागरों का एक परिचय सम्मेलन कराने पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन का आयोजन जल्द किया जाएगा।
रवि रतलामी के साथ राजकुमार ग्वालानी, सचिन, संजीव तिवारी और संजीत त्रिपाठी।
रवि रतलामी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में साथ में हैं प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर और महासचिव गोकुल सोनी
संजीव तिवारी, रवि रतलामी, अनिल पुदसदकर और बीएस पाबला
रवि रतलामी जी मोबाइल पर बतियाते हुए
रवि रतलामी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में साथ में हैं प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर और महासचिव गोकुल सोनी
संजीव तिवारी, रवि रतलामी, अनिल पुदसदकर और बीएस पाबला
रवि रतलामी जी मोबाइल पर बतियाते हुए
19 टिप्पणियाँ:
चित्रावली तो बहुत कुछ कह गयी । विस्तार से जानने की उत्सुकता है । आभार ।
सब को बहुत बहुत बधाई अगली पोस्ट का इन्तज़ार रहेगा आभार्
अच्छा है इसी तरह से महफिल सजतीं रहे और ब्लागर मित्र मिलते रहे।
मैं भी तो ब्लागर हूं फिर मुझे क्यों नहीं बुलाया
छत्तीसगढ़ में होने वाले ब्लागरों के परिचय सम्मेलन का इंतजार रहेगा।
छत्तीसगढ़ के और ब्लागरों को बुलाते तो अच्छा होता।
आपके छत्तीसगढ़ में ब्लागरों की संख्या इतनी कम क्यों है ?
बहुत खूब.. ब्लॉगर साथियों के लिए परिचय सम्मेलन निश्चय ही आपसी संवाद में योगदान करेगा और इस विधा के विस्तार में मदद करेगा ..आभार
कपिल जी,
छत्तीसगढ़ में ब्लागरों की संख्या कम नहीं है। यहां पर एक हजार से भी ज्यादा ब्लागर हैं। अब दुर्भाग्य यह कि किसी को किसी का पता नहीं चल पाता है। ब्लागरों को एक मंच पर लाने के लिए ही तो एक परिचय सम्मेलन की योजना बनाई गई है। जब यह सम्मेलन होगा तब देखिएगा यहां कितने ब्लागर हैं। हमारे ब्लाग में आने के लिए आपका धन्यवाद।
जल्द से जल्द सम्मेलन का आयोजन करें तकि सभी ब्लागर साथी एक स्थान पर आएं और एक-दूसरे को जान सकें।
सही मुलाकात. तस्वीरें देखकर आनन्द आ गया.
pics dekhkar achchha laga.....
मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैं वहां नहीं पहुंच पाया, संजीव तिवारी जी ने मुझे अपने साथ चलने को बोला था परंतु पारिवारिक कारणों से मैं नहीं जा पाया .आगामी परिचय सम्मेलन का इंतजार रहेगा .
महफ़िल के लिए बधाई और जानकारी के लिए धन्यवाद.
बढ़िया तस्वीरें
रवि जी ने अपनी उपस्थिति से ब्लागजगत को और विस्तार दे दिया। बहुत बधाई इस आयोजन में शामिल सभी जनो को।
bas यही अफ़सोस रहा ....हाय ये छतीसगढ़ ...मुआ दिल्ली के आसपास क्यूँ न था....हा..हा..हां.
बहुत बहुत आभार जी और शुभकामना ..
सच तो यह है कि जहाँ ब्लोगर सम्मेलन होना था वहाँ लेखकों की इतनी भीड थी कि चार-पाँच ब्लोगर उनमें गुम हो गये हिन्दी निकष वाले आनन्द क्रिष्ण तो आखरी दिन तक पूछते रहे कि यह ब्लॉगर सम्मेलन कब होगा ? गनीमत प्रेस क्लब जाकर इतनी तस्वीरें खींच ली गईं. यह अनेक ब्लोगरों की व्यथा है. इस व्यथा का थोडा सा विस्तार संजीव तिवारी के ब्लोग पर भी देख सकते हैं.
आप लोगों के मित्र मिलन को देखकर बहुत अच्छा लगा।
एक टिप्पणी भेजें