राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

गुरुवार, जुलाई 30, 2009

बांहों का सहारा


बेसहारा जिंदगी को जब मिली तुम

हमें ऐसा लगा कोई सहारा मिला


एक अभिशाप सी थी मेरी जिंदगी

तुम्हारे प्यार से महक उठी जिंदगी

तुमने ला दिया प्यार के रास्ते पर जब

दिल के साहिल को किनारा मिला

बेसहारा जिंदगी को जब मिली तुम

हमें ऐसा लगा कोई सहारा मिला

जिंदगी तडफ़ती थी एक नजारे को

तुमने नजारों का खजाना दिया

मुस्कुराई जब-जब भी तुम

हमें भी मुस्कुराने का बहाना मिला

बेसहारा जिंदगी को जब मिली तुम

हमें ऐसा लगा कोई सहारा मिला

प्रिंस को जब किसी से प्यार न था

दिल की धड़कन का अहसास न था

हो गया जब से प्यार प्रिंस को

दिल की धड़कन का अहसास मिला

बेसहारा जिंदगी को जब मिली तुम

हमें ऐसा लगा कोई सहारा मिला


गिरते थे राहों पे ठोकरें खोकर जब हम

किसी को हाथ बढ़ाना गंवारा न था

जबसे आई तुम जिंदगी में मेरी

मुझे तुम्हारी नाजुक बांहों का सहारा मिला

बेसहारा जिंदगी को जब मिली तुम

हमें ऐसा लगा कोई सहारा मिला

10 टिप्पणियाँ:

Unknown गुरु जुल॰ 30, 08:50:00 am 2009  

गिरते थे राहों पे ठोकरें खोकर जब हम
किसी को हाथ बढ़ाना गंवारा न था
जबसे आई तुम जिंदगी में मेरी
मुझे तुम्हारी नाजुक बांहों का सहारा मिला
बहुत ही सुदंर कविता है, बधाई

Unknown गुरु जुल॰ 30, 09:19:00 am 2009  

रचना के साथ फोटो सभी सुंदर लगाई है।

soniya,  गुरु जुल॰ 30, 10:21:00 am 2009  

रचना के साथ फोटो सभी सुंदर लगाई है।

Anil Pusadkar गुरु जुल॰ 30, 11:09:00 am 2009  

राजकुमार,वर्षो पुराना तुम्हारा परिचय आद आ गया कवि,लेखक पत्रकार और अब उसमे ब्लागर भी जुड़ गया है।

asif ali,  गुरु जुल॰ 30, 11:30:00 am 2009  

लाजवाब रचना

Unknown गुरु जुल॰ 30, 11:33:00 am 2009  

प्रिंस को जब किसी से प्यार न था

दिल की धड़कन का अहसास न था

हो गया जब से प्यार प्रिंस को

दिल की धड़कन का अहसास मिला
बहुत ही सुन्दर कविता है

Unknown गुरु जुल॰ 30, 01:43:00 pm 2009  

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है

Unknown गुरु जुल॰ 30, 01:48:00 pm 2009  

लाजवाब रचना है

M VERMA गुरु जुल॰ 30, 08:15:00 pm 2009  

बेसहारा जिंदगी को जब मिली तुम
हमें ऐसा लगा कोई सहारा मिला
बहुत अच्छी रचना

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP