राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

मंगलवार, जुलाई 07, 2009

तीन रुपए में लें फिल्म का मजा

आपके पास कम्प्यूटर है, नहीं है, कौन सी कंपनी का नहीं है। आपके पास टीवी है, कौन की कंपनी का है। एलजी का है, सैमसंग का क्यों नहीं है। आपके पास डीवीडी है? है.. कौन सी कंपनी का है? बीपीएल का है.... फिलिप्स का क्यों नहीं है। अरे... अरे मित्रों नाराज क्यों हो रहे हैं ये सब बेतुके सवाल हम आप से नहीं कर रहे हैं। ऐसे सवाल एक फिल्म में अपने परेश रावल साहब करते हैं और उनकी इस कामेडी से जहां दर्शकों को हंसी आती है, वहीं उनके पसीने छूटते हैं जिनसे वे सवाल करते हैं। हम आते हैं मुद्दे की बात पर । मुद्दे की बात यह है कि आज आपको इस महंगाई के दौर में भी महज तीन रुपए में फिल्म देखने का मजा देने वाला फार्मूला बताने वाले हैं। वैसे यह फार्मूला उतना कठिन नहीं है हो सकता है कई मित्र इस फार्मूले का उपयोग करते भी हों , अगर नहीं करते हैं तो आप करें और सिनेमहाल जाने से भी बचे।


आज हर शहर और गांव के बाजार में महज 15 से 20 रुपए कीमत पर डीवीडी की सीडी मिल जाती है। इस सीडी में एक साथ पांच से छह नई फिल्में होती हैं। अब अगर आपके पास घर में टीवी और डीवीडी है तो महज 3 रुपए में ही एक फिल्म का मजा ले सकते हैं और वह भी अपने पूरे परिवार के साथ। अगर आपके पास कम्प्यूटर है तो आप दो रुपए में ही एक फिल्म का मजा ले सकते हैं। 10 रुपए देकर किराए से सीडी लाए और कम्प्यूटर में कापी कर ले। इसका एक फायदा यह भी है कि अगर आपको समय नहीं मिलता है तो आप टुकड़ों में फिल्म का मजा ले सकते हैं। अब हम क्या करें हमें तो काम से फुर्सत नहीं मिल पाती है ऐसे में जब भी आघे घंटे का समय मिलता है फिल्म का एक हिस्सा किसी टीवी सीरियल की तरह देख लेते हैं फिर अगला हिस्सा देखने का जब समय मिलता है फिर देख लेते हैं। एक सप्ताह या फिर 15 दिन में तो एक फिल्म देख ही लेते हैं। अब तो ब्लाग लिखने के कारण और कम समय मिल पाता है। खैर कोई बात नहीं। अगर आप भी तीन या फिर दो रुपए में फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो इस फार्मूले का इस्तेमाल जरूर करें। मिलते हैं एक ब्रेक के बाद कल फिर आपका दिमाग खाने के लिए हाजिर होंगे।

18 टिप्पणियाँ:

guru मंगल जुल॰ 07, 08:41:00 am 2009  

सिनेमा हाल बंद करवाएंगे क्या गुरु

Unknown मंगल जुल॰ 07, 08:48:00 am 2009  

महंगाई में इससे ज्यादा सस्ता और क्या हो सकता है, चलिए मैं भी आजमाने का प्रयास करूंगा

koshal,  मंगल जुल॰ 07, 09:00:00 am 2009  

डीवीडी वालों की ब्रिकी बढ़ाने का जुगाड़ तो नहीं है

राजीव तनेजा मंगल जुल॰ 07, 09:09:00 am 2009  

अपुन तो तीन भी बचा लेते है और सीधा नैट से ही डाउनलोड कर लेते हैँ

Unknown मंगल जुल॰ 07, 09:19:00 am 2009  

ये तो फार्मूला नंबर वन लगता है।

vijay kumar,  मंगल जुल॰ 07, 09:40:00 am 2009  

इसमें नया क्या है मित्र हम तो कई सालों से यही कर रहे हैं।

anu मंगल जुल॰ 07, 10:05:00 am 2009  

अच्छे अंदाज में लिखी गई है छोटी सी बात, बधाई

Unknown मंगल जुल॰ 07, 10:08:00 am 2009  

राजीव जी का फार्मूला तो और अच्छा है।

mohan,  मंगल जुल॰ 07, 10:11:00 am 2009  

राजीव जी ने मारा नहले पे दहला, बधाई राजीव भईया..

bhavna,  मंगल जुल॰ 07, 11:50:00 am 2009  

तीन या फिर दो रुपए में फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो इस फार्मूले का इस्तेमाल जरूर करें। जरूर करेंगे

satish,  मंगल जुल॰ 07, 11:57:00 am 2009  

कमाल की बात बताई

ओम आर्य मंगल जुल॰ 07, 01:40:00 pm 2009  

ये क्या हो रहा है ??????????????ऐसा ना करो ..........

अनिल कान्त मंगल जुल॰ 07, 04:40:00 pm 2009  

बॉलीवुड वाले बर्बाद हो जायेंगे

बेनामी,  मंगल जुल॰ 07, 05:05:00 pm 2009  

apan ne mahino se theater ka muh nahi dekha, free me net se dvd rip download kar lete hain

sunil,  मंगल जुल॰ 07, 07:40:00 pm 2009  

बॉलीवुड वालों की तो वाट लग जायेगी

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी मंगल जुल॰ 07, 10:33:00 pm 2009  

तो यह रहस्य आपने खोल ही दिया...।:)

बेनामी,  मंगल जुल॰ 07, 11:13:00 pm 2009  

नेट से डाउनलोड करके या पायरेटेड सी डी को बढावा देकर, ये भी तो देखे हम अंडरवर्ल्ड के जेब में कितना पैसा डाल रहे है.

... अंडरवर्ल्ड की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा यहाँ से भी आता है.

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP