तीन रुपए में लें फिल्म का मजा
आपके पास कम्प्यूटर है, नहीं है, कौन सी कंपनी का नहीं है। आपके पास टीवी है, कौन की कंपनी का है। एलजी का है, सैमसंग का क्यों नहीं है। आपके पास डीवीडी है? है.. कौन सी कंपनी का है? बीपीएल का है.... फिलिप्स का क्यों नहीं है। अरे... अरे मित्रों नाराज क्यों हो रहे हैं ये सब बेतुके सवाल हम आप से नहीं कर रहे हैं। ऐसे सवाल एक फिल्म में अपने परेश रावल साहब करते हैं और उनकी इस कामेडी से जहां दर्शकों को हंसी आती है, वहीं उनके पसीने छूटते हैं जिनसे वे सवाल करते हैं। हम आते हैं मुद्दे की बात पर । मुद्दे की बात यह है कि आज आपको इस महंगाई के दौर में भी महज तीन रुपए में फिल्म देखने का मजा देने वाला फार्मूला बताने वाले हैं। वैसे यह फार्मूला उतना कठिन नहीं है हो सकता है कई मित्र इस फार्मूले का उपयोग करते भी हों , अगर नहीं करते हैं तो आप करें और सिनेमहाल जाने से भी बचे।
आज हर शहर और गांव के बाजार में महज 15 से 20 रुपए कीमत पर डीवीडी की सीडी मिल जाती है। इस सीडी में एक साथ पांच से छह नई फिल्में होती हैं। अब अगर आपके पास घर में टीवी और डीवीडी है तो महज 3 रुपए में ही एक फिल्म का मजा ले सकते हैं और वह भी अपने पूरे परिवार के साथ। अगर आपके पास कम्प्यूटर है तो आप दो रुपए में ही एक फिल्म का मजा ले सकते हैं। 10 रुपए देकर किराए से सीडी लाए और कम्प्यूटर में कापी कर ले। इसका एक फायदा यह भी है कि अगर आपको समय नहीं मिलता है तो आप टुकड़ों में फिल्म का मजा ले सकते हैं। अब हम क्या करें हमें तो काम से फुर्सत नहीं मिल पाती है ऐसे में जब भी आघे घंटे का समय मिलता है फिल्म का एक हिस्सा किसी टीवी सीरियल की तरह देख लेते हैं फिर अगला हिस्सा देखने का जब समय मिलता है फिर देख लेते हैं। एक सप्ताह या फिर 15 दिन में तो एक फिल्म देख ही लेते हैं। अब तो ब्लाग लिखने के कारण और कम समय मिल पाता है। खैर कोई बात नहीं। अगर आप भी तीन या फिर दो रुपए में फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो इस फार्मूले का इस्तेमाल जरूर करें। मिलते हैं एक ब्रेक के बाद कल फिर आपका दिमाग खाने के लिए हाजिर होंगे।
18 टिप्पणियाँ:
सिनेमा हाल बंद करवाएंगे क्या गुरु
महंगाई में इससे ज्यादा सस्ता और क्या हो सकता है, चलिए मैं भी आजमाने का प्रयास करूंगा
डीवीडी वालों की ब्रिकी बढ़ाने का जुगाड़ तो नहीं है
अपुन तो तीन भी बचा लेते है और सीधा नैट से ही डाउनलोड कर लेते हैँ
ये तो फार्मूला नंबर वन लगता है।
इसमें नया क्या है मित्र हम तो कई सालों से यही कर रहे हैं।
अच्छे अंदाज में लिखी गई है छोटी सी बात, बधाई
राजीव जी का फार्मूला तो और अच्छा है।
राजीव जी ने मारा नहले पे दहला, बधाई राजीव भईया..
तीन या फिर दो रुपए में फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो इस फार्मूले का इस्तेमाल जरूर करें। जरूर करेंगे
कमाल की बात बताई
ये क्या हो रहा है ??????????????ऐसा ना करो ..........
बॉलीवुड वाले बर्बाद हो जायेंगे
apan ne mahino se theater ka muh nahi dekha, free me net se dvd rip download kar lete hain
बॉलीवुड वालों की तो वाट लग जायेगी
तो यह रहस्य आपने खोल ही दिया...।:)
नेट से डाउनलोड करके या पायरेटेड सी डी को बढावा देकर, ये भी तो देखे हम अंडरवर्ल्ड के जेब में कितना पैसा डाल रहे है.
... अंडरवर्ल्ड की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा यहाँ से भी आता है.
Indian mind hai bahut teji se chalta hai.
एक टिप्पणी भेजें