मास्टर जी आप तो फुल माइंड हैं
एक मास्टर जी स्कूल में हमेशा कुछ भी उलटे-सीधे सवाल करते थे। क्लास का हर छात्र उनके उल्टे-सीधे सवालों से परेशान रहता था। एक बार उनके एक सवाल पर राजु ने ऐसा जवाब दिया कि मास्टर जी लाजवाब हो गए। देखिए मास्टर जी का सवाल-
बच्चों एक ट्रेन एक घंटे में रायपुर से भिलाई का सफर तय करती है तो मेरी उम्र बताओ?
सारे बच्चे सोच में पड़ गए कि यार ट्रेन के रायपुर से भिलाई तक एक घंटे में जाने से मास्टर जी उम्र का क्या संबंध हो सकता है।
तभी राजु से हाथ उठाया और कहा मास्टर जी मैं बता सकता हूं।
मास्टर जी ने कहा बताओ।
राजु ने कहा- क्या है न मास्टर जी, मेरा एक भाई हॉफ माइंड है और वह 20 साल का है। मैंने सोचा कि आप तो फुल माइंड हैं इसलिए 40 साल के होंगे।
8 टिप्पणियाँ:
राजु ने कहा- क्या है न मास्टर जी, मेरा एक भाई हॉफ माइंड है और वह 20 साल का है। मैंने सोचा कि आप को फुल माइंड हैं इसलिए 40 साल के होंगे।
मजेदार ....
बहुत बढिय़ा है गुरु लगे रहो
सुबह-सुबह हंसी का फूहारा निकल पड़ा
राजु ने अच्छा गणित लगाया, 20 साल का हॉफ माइंड तो 40 साल का फुल माइंड।
हा...हा...हा...
अच्छा तो आजकल गणित चल रहा है।
शाबास राजु तुम्हारे जवाब से मैं भी लाजवाब हो गया हूं।
राजू आगे चल कर देश का प्रधान मंत्री बनेगा!!
एक टिप्पणी भेजें