टीम की सबसे लंबी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की
छत्तीसगढ़ की 6 फुट दो इंच लंबे कद की नेहा बजाज का चयन भारतीय नेटबॉल टीम में किया गया है। यह खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ एशियन चैंपियनशिप में खेलने के लिए मलेशिया गई है। कामनवेल्थ के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में भी नेहा शामिल है। कामनवेल्थ चैंपियनशिप अगले साल भारत में ही होने वाली है। नेहा इस समय भारतीय टीम की खिलाडिय़ों में सबसे लंबी खिलाड़ी है। नेहा छत्तीसगढ़ की ऐसी पांचवीं खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम से खेल रही हैं। इसके पहले बलविंदर कौर आनंद, मनमीत कौर, प्रीति बंछोर, और कंच सहस्त्रबुद्धे खेल चुकी हैं।
जब भारत की नेटबॉल टीम बनती है तो उसमें छत्तीसगढ़ की किसी ने किसी खिलाड़ी को स्थान जरूर मिलता है। इस समय जबकि भारत की टीम मलेशिया में ७वीं एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में खेलने गई तो इस टीम की सबसे लंबी खिलाड़ी नेहा बजाज छत्तीसगढ़ की हैं। वहां पर यह चैंपियनशिप २८ जून तक होगी। इस चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नेहा बजाज को भी रखा गया है। नेहा कामनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए चल रहे भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में पिछले एक माह से प्रशिक्षण भी ले रही हैं। नेहा ने इसके पहले श्रीलंका में खेली गई तीन देशों की चैंपियनशिप के साथ हांगकांग में खेली गई यूथ चैंपियनशिप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। भारतीय टीम ने मलेशिया जाने से पहले सिंगापुर में एक सप्ताह रूककर वहां की टीम के साथ अभ्यास मैच खेले। नेहा से पहले छत्तीसगढ़ की चार और खिलाड़ी भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। नेहा के साथ छत्तीसगढ़ की कुछ और खिलाडिय़ों को कामनवेल्थ की टीम में स्थान मिलने की उम्मीद है।
5 टिप्पणियाँ:
बहुत-बहुत बधाई
हमारी भी बधाई
नेहा को बहुत बहुत बधाई।
नेहा बजाज को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
इस बात की तो बधाई बनती है.
एक टिप्पणी भेजें