ब्लाग बिरादरी तो जानती है गांधी जी की मां का नाम
महात्मा गांधी जिनको पूरा देश राष्ट्रपिता के नाम से जानता है। उनको जन्म देने वाली जननी के नाम से अपने देश के लोगों का अनजान रहना वाकई में दुखद है। हमने ब्लाग बिरादरी से एक प्रश्न किया था कि महात्मा गांधी की मां का नाम क्या है ? ब्लाग बिरादरी के काफी मित्रों ने जरूर इसका जवाब दिया। पर जवाब देने वालों की संख्या कम रही। लेकिन यह बात कम से कम इसलिए संतोषप्रद है कि जब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों से यही सवाल किया गया था तो कोई जवाब देने वाला नहीं था। एक प्रोफेसर ने काफी संकोच के साथ जवाब दिया था।
इसमें कोई दो मत नहीं है कि अपने देश का जनरल नॉलेज उद्योग काफी बुरी स्थिति में है। यही वजह है कि लोग यह भी नहीं जानते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मां का नाम क्या है। हमने ब्लाग बिरादरी के सामने यह प्रश्न रखा था और हमें इस बात की खुशी है कि ब्लाग बिरादरी के काफी मित्र गांधी जी की मां के नाम से अनजान नहीं हैं। वरना आज की युवा और पुरानी पीढ़ी में बहुत कम लोग पुतलीबाई का नाम जानते हैं। अक्सर यही होता है कि जब किसी से महात्मा गाँधी की मां का नाम पूछा जाता है तो लोग बेबाकी से कस्तूरबा गांधी कह देते हैं। ऐसे लोगों की अक्ल पर तरस आता है।
हमारे इसी सवाल को चिट्ठा चर्चा में शामिल करने का आज काम किया गया है वहां पर काफी विस्तार से इस मुद्दे पर चर्चा कर की गई हैं। देखें चिट्ठा चर्चा में यह चर्चा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें