सुबह पानी की बौछार-शाम को दूध की धार
ये दो अद्भूत नजारे हैं बस्तर के जलप्रपात चित्रकूट के। सुबह के समय इसको देखने पर पानी की बौछारों का नजारा होता है। जब इसी को शाम ढ़लने के बाद दुधिया रौशनी में देखते हैं तो ऐसा लगता है मानो दूध की धार बह रही हो। रात को यहां लाइट लगने के बाद अब पर्यटक रात का नजारा देखने आते हैं। हमने इन दोनों चित्रों को अपने कैमरे में तब कैद किया था, जब हम वहां पर जनवरी में गए थे।
4 टिप्पणियाँ:
lagta hai bastar jana hi padega
वाह क्या सीन है ....
गर्मियों के इस मौसम में आपके इन चित्रों से कितनी राहत मिली है बता नहीं सकता...वाह..तरो ताजा कर दिया आपने.
नीरज
achchha hai
एक टिप्पणी भेजें