प्रिंस पहेली....
हम राजतंत्र के रायपुर के अंतरराष्ट्रीय चैनल से इस चैनल के मेजबान राजकुमार यानी की प्रिंस लिख रहे हैं। हम आज आपको ले जाने वाले हैं पहेली की एक ऐसी दुनिया में जिसका नाम हमने काफी सोचने के बाद प्रिंस पहेली रखा है। यह पहेली हमारी तब की धरोहर है जब हम कॉलेज में पढ़ते थे। तब हमने इस पहेली को कई लोगों के सामने रखा था, पर इसका जवाब नहीं मिल पाया था। आज जब हम ब्लाग जगत से जुड़े हैं और देख रहे हैं कि यहां पर धड़ाधड़ पहेलियों का दौर चल रहा है तो सोचा क्यों न हम भी एक ऐसी पहेली सबके सामने रखे दें जो सबके दिमाग की दही जमा दे। तो तैयार हो जाएं अपने दिमाग के घोड़ों को दौडऩे के लिए क्योंकि अब आने वाली है आपके सामने प्रिंस पहेली जिसका हल बताना आसान नहीं है। हम पहेली के हल के लिए फिलहाल एक सप्ताह का समय तय कर रहे हैं। आपको अपने दिमाग के घोड़ों को एक सप्ताह तक दौडऩा है। जब आपके दिमागी घोड़े मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे तब हम बताएंगे आपको प्रिंस पहेली का हल। तो चले सवाल की तरफ....हमारा सवाल है...
हमें सोने के 100 हार बनवाने हैं।
हमें सोने के 100 हार बनवाने हैं।
हर हार होगा 10-10 तोले का।
हमें हार चूंकि जल्द चाहिए ऐसे में हम हार एक सोनार के स्थान पर 10 सोनारों को बनाने देते हैं।
एक-एक सोनार को दिए जाते हैं 10-10 तोले के 10-10 हार बनाने के लिए।
लोचा तब होता है जब हारों की डिलवरी के एक दिन पहले पता चलता है कि एक सोनार चोरी कर रहा है और 10 की बजाए 9-9 तोले के हार बना रहा है।
अब आपको उस चोर को पकडऩा है। चोर को पकडऩे के लिए हर सोनारे के हारे तौलने से ही चोर को पकडऩे का आसान तरीका है। लेकिन चोर को पकडऩे के लिए आपको हारों को एक बार तोलकर ही उस चोर को पकडऩा है। याद रहे तोल सिर्फ एक बार होगी। और हारों को तोलना भी जरूरी है। अब आपको बताना यह है कि किस तरह से मात्र एक बार तोलकर चोर को पकड़ा जा सकता है।
तो शुरू हो जाए अपने दिमाग के घोडों को दौडऩे के लिए।
हमें इंतजार रहेगा आपके जवाबों का ।
16 टिप्पणियाँ:
तुम तो जानते हो राजकुमार गणितबाज़ी से अपन शुरू से ही दूर रहते आयें है।
बड़ी दूर की कौड़ी लाए हैं गुरु
जैसा नाम वैसी पहेली, चलो देखते हैं एक सप्ताह का समय बहुत होता है।
क्या बात है आज कल सब पहेली ही पहेली पूछ रहें है...
अभी मुड नही है बाद मे जवाब देंगे
हमारा हिन्दुस्तान
यह तो सच में दिमाग का दही करने वाली पहेली है
एक और पहेली गजब हो गया यार
दिमागी घोड़ों को सुबह से ही दौड़ाने का काम कर रहे हैं पर जवाब नहीं सूझ रहा है। एक सप्ताह तक इंतजार करना भी मुश्किल लग रहा है क्या उससे पहले सवाल का जवाब मालूम नहीं हो सकता है।
भाई ये कैसी बला वाली पहेली है जिसका हल सूझ ही नहीं रहा है।
इनाम के रूप में पेशगी
एक 10 तोले वाला सोने का हार
यदि भेज सकें तो
उत्तर मनमाफिक प्राप्त होगा
सिर्फ एक बार में ही।
आसिफ जी,
अगर एक सप्ताह में कोई ज्ञानी इस पहेली का हल नहीं बता पाया तो आपको हो सकता है एक सप्ताह और इंतजार करना पड़े। हम किसी को यह बोलने का मौका नहीं देना चाहते हैं कि हमें तो मालूम ही नहीं था और हम तो इसको हल कर सकते थे। आप एक सप्ताह तक दिमागी घोड़ों को दौड़ाने का अभ्यास करते रहे हो सकता है मंजिल आपको मिल जाए, नहीं मिली तो मंजिल का पता तो हम बता ही देंगे। वैसे भी कहा जाता है कि इंतजार का फल मीठा होता है, तो थोड़ा इंतजार करने में क्या जाता है मित्र
अविनाश जी,
10 तोले सोना के हार से ज्यादा कीमती हम 100 तोले वाले प्यार और स्नेह का हार जरूर देने को तैयार हैं। बस आप जवाब तो बताएं हुजूर।
भाइ, हल बहुत सरल है
पहले सुनार का एक, दूसरे के दो, तीसरे के तीन, चौथे के चार, पांचवे के पांच, छठवे के छ्ह, सातवें के सात, आठवे के आठ नवें के नौ और दसवें के दस हार लेकर एकसाथ तौल लो
कुल हार हुए 55 यानी कुल वजन होना चाहिये 550 तोला...
यदि इसका वजन 549 आये तो पहला, 548 तो दूसरा, 547 तो तीसरा, 546 तो चौथा, 545 तो पांचवा, 544 तो छठा, 543 तो सातवां, 542 तो आठवां, 541 तो नवां, 540 तो दसवां सुनार बेईमान है
सी बी आई का मामला दिखता है. हमारी तो यही सलाह है कि आप भी हाथ न डालो. सालों साल का चक्कर बैठ जायेगा और उपर से लाई डिटेक्टर और ब्रेन मैपिंग का पंगा-पता चला पहेली के चक्कर में कोई दूसरा केस उगल आये तो अन्दर ही न हो जाओ.
बात चीत करके मामला सलटा लो. कहाँ तौला ताली के चक्कर में पड़ रहे हो.
भाई जरा समीरजी की बात पर ध्यान दिया जाये.:)
रामराम.
मतलब चाहे जीतें
पर आप देंगे हार ही
फिर हम क्यों करें स्वीकार जी
जीतकर पहनते तो क्या होता
हमने हार कर पहन लिया हार जी
जय हो
मनता रहे रोजाना
पहेलियों का त्योहार जी।
मैंने देर से उत्तर लिखा है...
किन्तु यकीन करें किसी का भी उत्तर पढा नहीं है...
उत्तर:
१) पहले सुनार से एक हार लें.
२) दुसरे से दो.
३) तीसरे इस तीन.
४) चौथे से चार...
ऐसे चलते रहें...
१०) दसवें से दसों.
कुल जमा ५५ हार.. और यदि हर एक १० तोले का है तो कुल ५५० तोले होना चाहिए.
अब तौल करें सब ५५ हारों को एक साथ रख कर...
१) यदि... ५४९ तोले हुए तो पहले सुनार ने चोरी की.
२) ५४८ तोले हुए तो दूसरे ने.
३) ५४७ तोले हुए तो तीसरे ने.
४) ५४६ तोले हुए तो चौथे ने.
५) ५४५ तोले हुए तो पाँचवे ने.
ऐसे चलते रहें...
१०) ४४० तोले हुए तो दसवें ने..
ठीक कहा???
~जयंत
एक टिप्पणी भेजें